'व्यापारविज्ञान'- व्यापार करने के लिए ये बहुत आवश्यक होता है !जानिए कैसे ?

Category: व्यापार (Business)
Published: Sunday, 24 February 2019
Written by Dr. Shesh Narayan Vajpayee

      'व्यापारविज्ञान' वो विज्ञान है जिसे पढ़कर समझकर एवं पालन करके लोग जीरो से हीरो बनते देखे जाते हैं!इसे जाने बिना लोग तरह तरह से नुक्सान उठाया करते हैं और पंडितों पुजारियों बाबाओं तांत्रिकों मुल्लों मालवियों के यहाँ धक्के खाया करते हैं !जो निष्फल होता है !इसलिए यदि आप कोई व्यापार करना चाह रहे हैं या पहले से करते चले आ रहे हैं और आपके मन में  शंका है कि व्यापार चलेगा या नहीं चलेगा अथवा जो व्यापार पहले से चला आ रहा है उसमें जो सफलता मिलनी चाहिए वो नहीं मिल पा  रही है या उसमें नुक्सान होता चला जा रहा है या किसी तांत्रिक जादू टोना आदि वाले ने आपके मन में कोई वहम डाल रखा है और आप उससे परेशान हैं तो आप इन सभी अंधविश्वासों से ऊपर उठकर एक बार इस 'व्यापारविज्ञान' को अवश्य पढ़िए और सोचिए कि गलती आपसे आखिर हो कहाँ रही है !

Read more: 'व्यापारविज्ञान'- व्यापार करने के लिए ये बहुत आवश्यक होता है !जानिए कैसे ?