वायु प्रदूषण आदि बढ़ने का पूर्वानुमान :जनवरी 2020
वायु प्रदूषण बढ़ने का पूर्वानुमान-
यद्यपि इस महीने वर्षा की संभावना विशेष अधिक होने के कारण वायुप्रदूषण बढ़ने की संभावना कम है फिर भी जिन क्षेत्रों में वर्षा की मात्रा कम होगी उन क्षेत्रों में 5,6,7,8 9 जनवरी को एवं 19,20,21,22,23 जनवरी को वायु प्रदूषण विशेष अधिक बढ़ जाएगा |
सर्दी बढ़ने का पूर्वानुमान -
14 से 17 जनवरी तक एवं 26 से 30 जनवरी तक तापमान काफी अधिक गिर जाने के कारण सर्दी काफी अधिक बढ़ जाने की संभावना है |
धूपदर्शन का पूर्वानुमान -
इस जनवरी के महीने में वर्षा की संभावनाएँ अधिक हैं इसलिए धूप के दर्शन कम ही हो पाएँगे जिन क्षेत्रों में ऐसा होगा उनमें भी 3,4,8,9,17,22,23 तारीखों में धूप होने की संभावना है |
उत्पात का पूर्वानुमान-
3,4,5,6,7,8,9एवं 17,18,19,20,21 तारीखों में हिंसक वातावरण बनने का समय है !इन तारीखों में भूकंप,बज्रपात, आंदोलन, उन्माद , संघर्ष, आतंकवादी घटनाएँ, विमानदुर्घटनाएँ, वाहनों का
टकरा जाना,बसों का खाई में गिरजाना,देश की सीमाओं पर संघर्ष गोलीबारी आदि से संबंधित घटनाओं के घटित होने की संभावनाएँ अधिक रहेंगी |
तनाव बढ़ने का पूर्वानुमान -
15 जनवरी से मनोबल गिरना प्रारंभ हो जाएगा इस लिए इस समय में अकारण ही तनाव बढ़ता चला जाएगा जो क्रमशः बढ़ते बढ़ते 21 जनवरी तक जाएगा | जिन लोगों का अपना समय सामान्य चल रहा है उन्हें तनाव के इस समय का विशेष अनुभव नहीं होगा किंतु जिनका अपना समय भी ख़राब है उस कारण कोई समस्या पहले से ही तनावपूर्ण चली आ रही है ऐसे लोगों को इस समय में अधिक तनाव बढ़ सकता है | इसलिए सावधानी पूर्वक किसी से बात व्यवहार करना चाहिए जितने ऐसे विषय हों जिनमें तनाव बढ़ सकता हो उन्हें इस समय में नहीं छेड़ना चाहिए |
आग लगने की घटनाओं का पूर्वानुमान -
इस महीने में सामान्यतौर पर 1,2,3,9,17,22,31 जनवरी को आग लगने की घटनाएँ घटित होने की विशेष संभावना है | इसके अतिरिक्त 12 से 31 जनवरी के बीच आग लगने की संभावना सामान्य है फिर भी ऐसे समय में अत्यंत सावधानी पूर्वक अग्नि का व्यवहार किया जाना चाहिए |