हिंदी केवल भाषा ही नहीं अपितु विज्ञान भी है !

Category: संबंध Published: Tuesday, 18 September 2018 Written by Dr. Shesh Narayan Vajpayee

हिंदीविज्ञान को समझ लेने से समाप्त हो सकती हैं जीवन की बहुत बड़ी बड़ी समस्याएँ !

          
    सभी संबंधों के बनने बिगड़ने का पूर्वानुमान हिंदी भाषा के अक्षरों के द्वारा लगाया जा सकता है!संस्कृत और हिंदी भाषा के अतिरिक्त किसी अन्य भाषा में यह सुविधा संभव  नहीं है | संस्कृत सुता हिंदी भाषा होने के साथ साथ विज्ञान भी है इसके वर्णों का भगवान शंकर की डमरू के स्वरों से प्रादुर्भाव हुआ था इसलिए प्रत्येकवर्ण प्राण प्रतिष्ठित एवं सजीव है  |
     हिंदीविज्ञान में प्रत्येक अक्षर का अलग अलग स्वभाव एवं प्रभाव होता है ! जिस व्यक्ति आदि का नाम जिस अक्षर से प्रारंभ होता है उस व्यक्ति का स्वभाव उस अक्षर की तरह ही बन जाता है !ऐसी परिस्थिति में जिस व्यक्ति से भी जिस स्त्री पुरुष का कोई भी कैसा भी संबंध बन चुका हो या बनना हो वो निभ पाएगा या नहीं और नहीं तो क्यों ? कोई संबंध निर्वाह करना आवश्यक ही हो तो इस बात का भी पूर्वानुमान लगाया जा सकता है कि ऐसे संबंधों को चलाने के लिए किसको

किसका क्या क्या सहना पड़ेगा ! इसके बाद उन संबंधों को प्रयास पूर्व आराम से चलाया जा सकता है !
किसी को किसी से मित्रता,साझेदारी,नाते रिश्तेदारी या विवाह करना है या परिवार के कलह को समाप्त करना है भाई भाई के बिगड़ते संबंधों को सुधारना है तो अपने और उसके नाम के पहले अक्षर के आधार पर इस बात का पूर्वानुमान लगाया जा सकता है कि यह मित्रता चलेगी या नहीं और यदि नहीं भी चलने लायक हो लेकिन फिर भी संबंध कुछ इस प्रकार के ही हों कि उनके चलाने की मजबूरी हो तो उसके लिए उन दोनों में से किसको किस विषय में कितना झुक कर चलना होगा ! और सही गलत का बिचार किए बिना ही उसकी किस किस प्रकार की आदतों को सहना होगा और कौर कौन सी बात माननी ही होगी अन्यथा संबंध या तो बनेगा नहीं और यदि बना भी तो टूट जाएगा !
     भारत में प्राचीन काल में इसी वर्ण वैज्ञानिक प्रक्रिया का परिपालन करते हुए लोग बड़े बड़े संयुक्त परिवार बनते चले जाया करते थे किसी का किसी से कोई द्वेष वैमनस्य नहीं होता था !अब तो सब सबसे असंतुष्ट हैं इसलिए संयुक्त परिवार की बात क्या करें अब तो पति पत्नी की नहीं पट रही है प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे को मार डालने पर उतारू हैं नाते रिस्तेदारी के संबंध निभाना तो दूर माता पिता से संबंधों का निर्वाह होना कठिन होता जा रहा है ऐसी परिस्थिति में वर्ण विज्ञान विषम से विषम परिस्थितियों में मानवता को जोड़ने और तनाव मुक्त करने में सहायक हो सकती है !
    प्रत्येक अक्षर के परस्पर एक दूसरे अक्षर के साथ शत्रु मित्र सम आदि संबंध होते हैं ! अक्षरों में ऐसीआश्चर्यजनक सजीवता होते हुए भी वो अक्षरों में भले न दिखाई दे किंतु जब यही अक्षर किसी नाम में प्रयुक्त होते हैं तो नाम का जो पहला अक्षर होता है वो उस  नाम वाले व्यक्ति का स्वभाव बदलकर अपने अनुशार कर लेता है ! ये अक्षर इतने अधिक सजीव संवेदनशील एवं प्रभावी होते हैं कि मनुष्यों की तो छोड़िए ये अक्षर देशों प्रदेशों जिलों ग्रंथों पंथों काव्यों फिल्मों संगठनों संस्थानों सरकारों एवं राजनैतिक दलों आदि के नाम के पहले अक्षर के कारण उनका भविष्य बना या बिगाड़ देते हैं !इन अक्षरों के कारण सरकारें गिर जाती हैं महा गठबंधन टूट जाते हैं राजनेताओं का भविष्य बन बिगड़ जाता है ! घरों में कलह हो जाता है परिवार बिखर जाते हैं लोग मनोरोगी या तनाव ग्रस्त हो जाते हैं तलाक हो जाते हैं !कुछ नेता पार्टियों पर बोझ बन जाते हैं कुछ पर पार्टियाँ बोझ बन जाती हैं !प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे को धोखा देते हैं !भाई भाई के संबंध बिगड़ जाते हैं नाते रिस्तेदारियाँ टूट जाती हैं !
   नाम का पहला अक्षर किसी को प्रभाववान तथा किसी को प्रभावशून्य बना देता है !अद्भुत चमत्कार है अक्षरों में बहुत शक्तिवान होता है नाम का पहला अक्षर !  सभी संबंधों का पूर्वानुमान हिंदी भाषा के अक्षरों के द्वारा लगाया जा सकता है!किसी को किसी से मित्रता,साझेदारी,नाते रिश्तेदारी या विवाह करना है या परिवार के कलह को समाप्त करना है भाई भाई के बिगड़ते संबंधों को सुधारना है तो अपने और उसके नाम के पहले अक्षर के आधार पर इस बात का पूर्वानुमान लगाया जा सकता है कि यह मित्रता चलेगी या नहीं और यदि नहीं भी चलने लायक हो लेकिन फिर भी संबंध कुछ इस प्रकार के ही हों कि उनके चलाने की मजबूरी हो तो उसके लिए उन दोनों में से किसको किसविषय में कितना झुक कर चलना होगा ! और सही गलत का बिचार किए बिना ही उसकी किस किस प्रकार की आदतों को सहना होगा और कौर कौन सी बात माननी ही होगी अन्यथा संबंध या तो बनेगा नहीं और यदि बना भी तो टूट जाएगा !
हिंदी विज्ञान में प्रत्येक अक्षर का अलग अलग स्वभाव एवं प्रभाव होता है ! जिस व्यक्ति आदि का नाम जिस अक्षर से प्रारंभ होता है उस व्यक्ति का स्वभाव उस अक्षर की तरह ही बन जाता है !ऐसी परिस्थिति में जिस व्यक्ति से भी जिस स्त्री पुरुष का कोई भी कैसा भी संबंध बन चुका हो या बनना हो वो निभ पाएगा या नहीं और नहीं तो क्यों ? कोई संबंध निर्वाह करना आवश्यक ही हो तो इस बात का पूर्वानुमान लगाया जा सकता है कि ऐसे संबंधों को चलने के लिए किसको किसका क्या क्या सहना पड़ेगा ! इसके बाद उन संबंधों को प्रयास पूर्व आराम से चलाया जा सकता है
#भारत में प्राचीन काल में इसी वर्ण वैज्ञानिक प्रक्रिया का परिपालन करते हुए लोग बड़े बड़े संयुक्त परिवार बनते चले जाया करते थे किसी का किसी से कोई द्वेष वैमनस्य नहीं होता था !
    श्री राम का जन्म तो पुनर्वसु नक्षत्र के चतुर्थ चरण में हुआ था इससे श्री राम का नाम 'रा' अक्षर से न होकर अपितु 'ही' अक्षर से होना चाहिए था किंतु वर्ण वैज्ञानिक वशिष्ठ जी ने परिस्थिति को सँभाला और 'रा' अक्षरसे रख दिया !'धरेउ नाम गुरु हृदय बिचारी' आदि !अन्यथा 'ही' अक्षर तो बहुत कमजोर हो जाता इसीलिए तो ईरानी मुसलमानों ने हिंदू हिंदी हिंदुस्तान जैसे शब्द गढ़े ताकि ये हमेंशा अपमानित बने रहें !हिंदुस्तान नाम पड़ने के बाद ही तो इस देश के टुकड़े हुए और यह देश गुलाम हुआ पहले कभी ऐसी दुर्दशा तो नहीं हुई थी !
   गोस्वामीतुलसीदासजी की श्री रामचरितमानस में वर्णविज्ञान  का अद्भुत उपयोग किया गया है तभी तो इतनी अधिक लोकप्रिय हुई 'मानस' !कांडों का नाम रखते समय गोस्वामी जी ने बाल्मीकि जी का सभी जगह तो अनुगमन किया किंतु उनके 'युद्धकांड' कांड को स्वीकार न करते हुए उसकी जगह 'लंकाकांड'लिखा !ये है वर्ण विज्ञान !इसीलिए तो राम चरित मानस की वर्ण वैज्ञानिक व्याख्या मैं लिख रहा हूँ !वर्ण विज्ञान के प्रयोग से बढ़ जाती है संप्रेषणीयता !जितने भी ग्रन्थ फिल्में नाटक काव्य आदि जितने अधिक लोकप्रिय हुए हैं उनमें उतना अधिक वर्ण विज्ञान का उपयोग हुआ है !भले वो अनजाने में हुआ हो किंतु असर तो उसका होगा ही !कई अच्छ अच्छे विद्वत्ता पूर्ण लिखे गए ग्रन्थ काव्य आदि को वर्ण विज्ञान के गलत प्रयोग के कारण  वो लोकप्रियता नहीं मिल पाई जिसके वे अधिकारी थे !
   इसी वर्ण विज्ञान के गलत प्रयोग से कई राजघराने बर्बाद हुए कई सरकारें आईं और चली गईं कई राजनैतिक दल ध्वस्त हुए !कई राजनैतिक परिवारों का कलह आज भी शांत ही नहीं हो रहा है !दिल्ली भाजपा और काँग्रेस आदि भोग रहे हैं इसके दुष्प्रभाव !सपा प्रमुख और राजद प्रमुख का परिवार भोग रहा है वर्ण विज्ञान के दुष्प्रभाव !अमरसिंह अरविंदकेजरीवाल जैसे लोग जहाँ गए वर्णविज्ञान के दुष्प्रभाव उनके पीछे लगे रहे !राहुलगाँधी के काँग्रेस प्रमुख बनते ही काँग्रेस की नैया अटक गई !इसी दोष के कारण तो कई सरकारी कार्यालय विभाग संस्थाएँ सरकारें राजनैतिक पार्टियाँ आदि बन बिगड़ गईं !चुनावों में अत्यंत अधिक असर होता है वर्ण विज्ञान का  !
  संबंधों की महान अवस्था को कभी भी पसंद या नापसंद के आधार पर नहीं बनाना या छोड़ देना चाहिए क्योंकि पसंद मन का विषय है और मन तो बदला करता है!इसलिए ऐसी मित्रता भी किसी के प्रति बनती बिगड़ती रहती है !उसके ये कुछ प्रमुख कारण हैं !
  1. पहला कारण स्वार्थ होता है स्वार्थ के कारण संबंध बनते बिगड़ते रहते हैं !
  2. दूसरा कारण संबंधित लोगों के नाम के पहले अक्षरों का उनके स्वभाव पर पड़ने वाला असर होता है !
  3. तीसरा कारण उन दोनों का अपना अपना समय होता है जिस व्यक्ति का अपना समय बहुत अच्छा चल रहा होता है वह व्यक्ति बुरे समय से ग्रस्त अपने भूतपूर्व मित्र  की मित्रता का परित्याग  कर देता है !यद्यपि अच्छे और बुरे  समय से ग्रस्त दो बहुत पूर्वमित्रों के आचार व्यवहार संस्कार सदाचार सोच आदि में भारी अंतर आ चुका होता है जबकि पूर्व में उन दोनों के स्वभाव समान थे तब मित्रता हुई थी किंतु  समय  बदल जाने से स्वभाव  बदल जाता है !पसंद नापसंद बदल जाती है जिसे पहले आप पसंद कर रहे होते हैं वही ना पसंद होने लगता है !
      किसी लड़की - लड़के या स्त्री - पुरुष को देखकर यदि आपको गुस्सा लगने लगे,उसकी चर्चा या प्रशंसा सुनने में आपको बुरा लगने लगे !किसी के द्वारा किए गए अच्छे कामों में भी यदि आपका मन कमी निकालने का होने लगे अकारण ही किसी की निंदा करने का मन हो तो इसका मतलब ये कतई नहीं है कि वो व्यक्ति गलत ही हो या स्वयं आप ही गलत हों ऐसा भी नहीं है अपितु संभव ऐसा भी है कि आपके और उसके नाम के पहले अक्षर एक दूसरे के लिए अच्छे न हों इसीलिए उन अक्षरों ने अकारण ही ऐसा स्वभाव बना दिया है !
    इसी प्रकार से किसी को देखकर आपको सुख मिलता है उसकी बातें हृदय को आनंदित करती हैं उसके विषय की चर्चा या उसकी प्रशंसा सुनने में आपको अच्छा लगता है उसके गलत आचरणों में भी आप अच्छाइयाँ खोजने लगते हैं !इसका कारण आपके नाम का पहला अक्षर  उसके नाम के पहले अक्षर को प्रभावित कर रहा होता है !
      भाग्य के कारण भी कई बार संबंध बिगड़ते देखे जाते हैं !जिसके भाग्य में जिसका सुख जितने समय तक  के लिए  लिखा होता है उसे समय तक ही  व्यक्ति   की  मित्रता से सुख मिल पाता  है !उसके बाद भी यदि मित्रता चलाना है तो दोनों ओर से प्रयास पूर्वक सहकर संबंध चलाने होते हैं !
   यही किसी कन्या के भाग्य में पति का  सुख 90 प्रतिशत लिखा होता है उसका विवाह किसी ऐसे व्यक्ति के साथ कर दिया जाता है जिसके भाग्य में स्त्री सुख 60 प्रतिशत ही बदा होता है ऐसा पुरुष उसे 60 प्रतिशत ही वैवाहिक सुख दे सकता है जबकि कन्या को 90 प्रतिशत वैवाहिक सुख मिलना होता है यह तीस प्रतिशत अतिरिक्त वैवाहिक सुख प्राप्त करने के लिए उस कन्या को विवाहेतर संबंध बनाने होते हैं या फिर  सहकर चलना होता है |यही स्थिति पुरुषों में भी होती है |   ऐसे असंतुलित एवं विषम विवाहों में विवाहेतर संबंधों से भाग्य का संतुलन बैठाना होता है !इसीलिए तो विवाहेतर संबंधों को बल मिलता है !इसकी वृहद् व्याख्या मैंने "भाग्यविज्ञान और जीवन" में की है !  भाग्य के कारण भी कई बार संबंध बिगड़ते देखे जाते हैं !भाग्यवशात जिसका साथ जितने दिन तक बदा होता है उसे उतना ही मिलता है !
    इसलिए कभी यदि किसी से मित्रता करने का मन हो और आप उससे मित्रता करने का प्रयास भी कर रहे हों किंतु आपके स्नेह निवेदन या प्रणय निवेदन को वो न स्वीकार कर पा रहा हो !या आपकी पुरानी चली आ रही मित्रता को वो अचानक ठुकराने लगा हो इसका अर्थ ये कतई नहीं है कि वो घमंडी हो गया है हो न हो ऐसा करने के पीछे उसकी भी कुछ मजबूरी हो समय भाग्य एवं नाम अक्षर आदि इसका कारण कुछ भी हो सकता है इसलिए ऐसी परिस्थिति पैदा होते ही कोई कदम उठाने से पूर्व समय रहते  ऐसी परिस्थितियों की वर्ण वैज्ञानिक समय वैज्ञानिक भाग्यवैज्ञानिक आदि दृष्टि से इसकी जाँच अवश्य करवा लेनी चाहिए !अन्यथा ऐसी ही परिस्थिति में ही एकपक्षी समर्पण बढ़ते जाने से कई बार दुर्घटनाएँ घटती देखी जाती हैं !
      विशेष कर प्रेम संबंधों या प्रेम विवाहों में इसका खतरा अधिक रहता है क्योंकि दोनों एक दूसरे के साथ कितने समय रहेंगे ये उन दोनों के अपने अपने समय पर आश्रित होता है !इसलिए समय पर किसी का बल नहीं चलता है !समय की महिमा को न समझने वाले स्त्री -पुरुष, प्रेमी -प्रेमिका आदि जो लोग जबर्दस्ती एक दूसरे से चिपके रहना चाहते हैं वहाँ दुर्घटना घटित होने की संभावना बहुत अधिक बनी रहती है !स्वदेश से लेकर विदेश तक के ऐसे हैरान परेशान लोग अक्सर हमारे यहाँ समाधान खोजने के लिए संपर्क करते देखे जाते हैं | समय रहते यदि समस्याओं का समाधान न किया जाए तो लोग डिप्रेशन में चले जाते हैं |
     ऐसी परिस्थिति में स्वार्थ के कारण ,समय के कारण ,नाम के पहले अक्षर के कारणों से प्रभावित होकर हम अपने मित्र और शत्रु बना लेते हैं जबकि अपनी पसंद के आधीन होकर उनमें से जिन लोगों को हम मित्र बना लेते हैं ज्ञान प्रतिभा चरित्र कर्मठता अपनेपन ईमानदारी आदि की दृष्टि से वे हमारे मित्र बनने के योग्य नहीं होते हैं और जो लोग वास्तव में हमारे मित्र बनने लायक होते हैं उनकी पहचान हम नहीं कर पाते हैं !इसीप्रकार से कुछ कारणों से या अपनी मूडीपन के कारण हम कुछ ऐसे लोगों को शत्रु बना बैठते हैं जो वास्तव में हमारे लिए बहुत अच्छे हितैषी एवं अपनेपन की सोच रखने वाले होते हैं !इसलिए इस वर्ण विज्ञान संबंधी हमारे अनुसंधान के द्वारा इस बात का पता लगाया जा सकता है कि किससे किसका कितना वास्तविक स्नेह है और कितना बनावटी !तथा यदि किसी का किसी के प्रति आकर्षण हो रहा है तो क्यों और यदि किसी को किसी से घृणा हो रही है तो क्यों ?
   वर्ण विज्ञान का गलत प्रयोग सबसे बड़ा कलह असहनशीलता आदि का कारण है तरह तरह के अपराध बढ़ने में भी वर्ण विज्ञान के गलत प्रयोगों की बड़ी भूमिका है !इसीलिए अब तो पति पत्नी की कौन चलावे उसके अलावा भी सब सबसे असंतुष्ट हैं इसलिए संयुक्त परिवार की बात क्या करें अब तो पति पत्नी की नहीं पट रही है प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे को मार डालने पर उतारू हैं नाते रिस्तेदारी के संबंध निभाना तो दूर  माँ बाप से संबंधों का निर्वाह होना कठिन होता जा रहा है ऐसी परिस्थिति में वर्ण विज्ञान विषम से विषम परिस्थितियों में मानवता को जोड़ने और तनाव मुक्त करने में सहायक हो सकती है ! वर्ण विज्ञानं के द्वारा टूटते परिवारों  एवं बिखरते संबंधों को बचाया जा सकता है |
      प्रत्येक अक्षर के परस्पर एक दूसरे अक्षर के साथ शत्रु मित्र सम आदि संबंध होते हैं ! अक्षरों में ऐसी आश्चर्यजनक सजीवता होते हुए भी वो अक्षरों में भले न दिखाई दे किंतु जब यही अक्षर किसी नाम में प्रयुक्त होते हैं तो नाम का जो पहला अक्षर होता है वो उस  नाम वाले व्यक्ति का स्वभाव बदलकर अपने अनुशार कर लेता है ! ये अक्षर इतने अधिक सजीव संवेदनशील एवं प्रभावी होते हैं कि मनुष्यों की तो छोड़िए ये अक्षर देशों प्रदेशों जिलों ग्रंथों पंथों काव्यों फिल्मों संगठनों संस्थानों सरकारों एवं राजनैतिक दलों आदि के नाम के पहले अक्षर के कारण उनका भविष्य बना या बिगाड़ देते हैं !इन अक्षरों के कारण सरकारें गिर जाती हैं महा गठबंधन टूट जाते हैं राजनेताओं का भविष्य बन बिगड़ जाता है !घरों में कलह हो जाता है परिवार बिखर जाते हैं लोग मनोरोगी या तनाव ग्रस्त हो जाते हैं तलाक हो जाते हैं !कुछ नेता पार्टियों पर बोझ बन जाते हैं कुछ पर पार्टियाँ बोझ बन जाती हैं !प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे को धोखा देते हैं !भाई भाई के संबंध बिगड़ जाते हैं नाते रिस्तेदारियाँ टूट जाती हैं !
   नाम का पहला अक्षर किसी को प्रभाववान तथा किसी को प्रभावशून्य बना देता है !अद्भुत चमत्कार है अक्षरों में बहुत शक्तिवान होता है नाम का पहला अक्षर !
    राजनैतिक दृष्टि से देखा जाए तो -
 राहुलगाँधी -  प्रधानमंत्री बनने के लिए राहुलगाँधी में वर्ण वैज्ञानिक गुण नहीं हैं इसलिए उन्हें किसी और दूसरे को आगे करके प्रधानमंत्री बनाया जा सकता है किंतु वो प्रक्रिया घुमावदार होने के कारण उसका पालन कर पाने में कठिनाई होगी !या फिर किसी दूसरे व्यक्ति के नेतृत्व में काँग्रेस चुनाव लड़े उसके बाद राहुल को प्रधानमंत्री बना दे ये और बात है !राहुलगाँधी और काँग्रेस के राजनैतिक भविष्य के विषय में शास्त्रीय पूर्वानुमान !

प्रधानमंत्री बनेगा कौन ? राहुल ,नरेंद्रमोदी या कोई और ?

राहुलगाँधी जी को प्रधानमंत्री बनने या कॉँग्रेस अध्यक्ष पद सँभालने के लिए इसे अवश्य पढ़ना चाहिए


महागठबंधन -विपक्ष में महागठबंधन बन भी जाए तो चलेगा नहीं क्योंकि इनके पास कोई ऐसा नेता अभीतक सामने नहीं आया है जिसका नेतृत्व सबको स्वीकार हो सके !विपक्ष में ऐसा कोई नाम अभी तक तो सामने आया नहीं है | हमारे सहयोग के बिना राहुलगाँधी का प्रधानमंत्री बन पाना यदि असंभव न भी माना जाए तो कठिन जरूर है !
भाजपा - भाजपा के नाम में वर्णाक्षर दोष  होने के कारण अपने किसी व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनाने के लिए 'राजग' या कोई अन्य संगठन बनाना  ही होगा क्योंकि भाजपा अपने नाम पर किसी को भी प्रधानमंत्री नहीं बना सकती है !आखिर अटल आडवाणी जोशी जी में कम योग्यता थी क्या ?  
नरेंद्रमोदी - अगले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बने रहेंगे यदि विपक्ष अपना नेता नितीशकुमार को बना ले और सभी दल मिलकर बिना किसी किंतु परंतु के नितीश कुमार का समर्थन करें तब तो मोदी के लिए चुनौती तैयार हो भी सकती है इसके अलावा वर्तमान परिस्थितियों में विपक्ष के पास प्रत्यक्ष कोई और दूसरा नाम है ही नहीं जिसके विषय में इस पद के लिए बिचार किया जा सकता हो ! इसलिए मोदी ही अगले प्रधानमंत्री भी बनेंगे !बाकी डिपेंड करता है कि काँग्रेस या महा गठबंधन का नेता कौन होगा उसके नाम के पहले अक्षर के आधार पर ही हम तो बात कर पाएँगे !
अमितशाह - भाजपा की वागडोर अमितशाह के हाथ में जब तक है तब तक नरेंद्रमोदी बने रह सकते हैं प्रधानमंत्री !नरेंद्रमोदी  को PM-CM बनाने में अमितशाह की बहुत बड़ी भूमिका है यदि नरेंद्र मोदी से भी ज्यादा कही जाए तो अतिशयोक्ति नहीं मानी जानी चाहिए !
भाजपाकाभविष्य - नरेंद्रमोदी और अमितशाह के अलावा  प्रधानमंत्री बनने या बनाने लायक कोई और व्यक्ति अभी तो दूर दूर तक नहीं दिख रहा है जो भाजपा को भविष्य का सहारा दे सकने लायक हो !वर्तमान सांसदों की भीड़ किसी दूसरे की पीठ पर बैठकर किसी पद को पा लेने के अलावा अपनी व्यक्तिगत क्षमता विकसित करने की स्थिति में नहीं है !इसलिए संगठन को इस काम में तुरंत लग जाना चाहिए
दिल्लीभाजपा -  अभी तक दिल्ली भाजपा अपना कोई ऐसा व्यक्ति नहीं तैयार कर सकी जिसके नाम का पहला अक्षर ये सिद्ध करता हो कि वो वर्तमान दिल्ली काँग्रेस या 'आप' का सामना करने लायक है और वो व्यक्ति मुख्यमंत्री बनने लायक है !मैं दिल्ली के उन केंद्रीय नेताओं को भी सम्मिलित  करके ये बात कर रहा हूँ जिन्हें कुछ लोग वरिष्ठता के आधार पर गलती से कभी कभी भावी मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी मानने लगते हैं !
दिल्लीप्रदेशकाँग्रेस - इनके पास मुख्यमंत्री बनने वाले इतने ज्यादा प्रत्याशी  लोग हैं कि उसी होड़ में जो मुख्यमंत्री बन सकता है उसे पीछे किए हुए हैं उनकी संख्या घटाए और मुख्यमंत्री पद के लिए योग्य प्रत्याशी को आगे लाए बिना काँग्रेस का कोई व्यक्ति दिल्ली का मुख्यमंत्री नहीं बन सकता !अभी तक तो यही स्थिति है !
दिल्ली के मुख्यमंत्री - अरविंद केजरीवाल आगे भी इसीलिए मुख्यमंत्री बने रहेंगे क्योंकि विपक्ष में अभी तक ऐसा कोई नेता सामने नहीं दिखाई पड़ा रहा है जिसके नाम का पहला अक्षर उसे मुख्यमंत्री बनने लायक सिद्ध करता हो !इसलिए केजरीवाल को किसी से कोई चुनौती अभी तक तो नहीं है !
अरविंदकेजरीवाल - ये आम आदमी पार्टी में तभी तक योग्य पदों पर टिके रह सकेंगे जब तक मनीष सिसोदिया चाहेंगे !
प्रशांतकिशोर - ये जेडीयू के लिए अच्छे किंतु नितीश कुमार के लिए ठीक नहीं सिद्ध होंगे और न ही अधिक दिन तक इन दोनों की निभ ही पाएगी !प्रशांत की कुशल रणनीति विवाद के अलावा किसी और काम नहीं आ पाएगी !
राजठाकरे - इनका राजनैतिक भविष्य मनसे में नहीं है और महाराष्ट्र में मनसे का कोई भविष्य है ही नहीं !
नरेंद्रमोदी -नितीश :नरेंद्रमोदी  सरकार के साथ नितीश तब तक हैं जब तक और कहीं कुछ नहीं दिखाई पड़ा रहा है !बाकी ये बेमेल गठबंधन अमितशाह पर टिका हुआ है !
लालू परिवार - लालू के दोनों बेटे एक साथ रह ही नहीं सकते हैं इसलिए आरोप और सफाई की राजनीति बंद हो कोई ठोस प्रयास प्रारंभ  करें अभिभावक !
उत्तरप्रदेश - दिनेशशर्मा जी का भविष्य भी उप्र में निर्विवाद राजनीति के लिए अच्छा है !
रामबिलास बेदांती- राम मंदिर निर्माण आंदोलन में रामबिलास बेदांती को नहीं मिलेगा कोई श्रेय !
हिंदुस्तान -हमारे देश का नाम यदि हिंदुस्तान न पड़ा होता तो यह देश न इतने दिन परतंत्र रहता और न ही टुकड़े होते !सनातन धर्मियों को हिंदू ,भारत को हिंदुस्तान ,रत्नाकर समुद्र को हिंदमहासागर तथा पारियात्र पर्वत को हिंदूकुश एवं 'संस्कृतजा' को हिंदी नाम से पुकारने वाले अपने उद्देश्य में सफल होगए यदि ऐसा न हुआ होता तो भारत कभी परतंत्र हो ही नहीं सकता था और न हिंदू इतना  डरपोक ही होता न हिंदी उपेक्षित रही होती !तथा भारत टुकड़ों में विभाजित न हुआ होता !भारतीय शास्त्रों को पढ़कर अलबरूनी जैसे लोगों के द्वारा रचा गया यह खेल सफल हो गया !
इंडिया - डा॰ एडवर्ड सी॰ सखाउ जैसे लोगों के हाथ भारतीय विद्याएँ लग जाने के दुष्परिणाम से अपने देश को इंडिया और अपने को इंडियन कहलाते हुए हम शौक से परतंत्र  हो गए ! भारत रह कर हम जिन्हें अपने कदमों पर झुकाया करते थे इंडिया बनकर हमें उन्हीं के सामने झुकना पड़ा !
सरऔरमैडम-शिक्षकशिक्षिकाओं को सरऔरमैडम कहने से समाप्त हो गया शिक्षकोंकासम्मान !ऐसे और भी बहुत सारेरहस्य समेटे हुए है |                                                                                                     
    हिंदी भाषा के अक्षरों के द्वारा लगाया जा सकता है सभी संबंधों का पूर्वानुमान!किसी को किसी से मित्रता,साझेदारी,नाते रिश्तेदारी या विवाह करना है या परिवार के कलह को समाप्त करना है भाई भाई के बिगड़ते संबंधों को सुधारना है तो अपने और उसके नाम के पहले अक्षर के आधार पर इस बात का पूर्वानुमान लगाया जा सकता है कि यह मित्रता चलेगी या नहीं और यदि नहीं भी चलने लायक हो लेकिन फिर भी संबंध कुछ इस प्रकार के ही हों कि उनके चलाने की मजबूरी हो तो उसके लिए उन दोनों में से किसको किसविषय में कितना झुक कर चलना होगा ! और सही गलत का बिचार किए बिना ही उसकी किस किस प्रकार की आदतों को सहना होगा और कौर कौन सी बात माननी ही होगी अन्यथा संबंध या तो बनेगा नहीं और यदि बना भी तो टूट जाएगा
अक्षर भी प्रकाश पुंज होते हैं -अक्षरों से भी सूर्य की तरह ही अदृश्य प्रकाश किरणें निकल रही होती हैं जो सामने पड़ने वाले प्रत्येक व्यक्ति आदि को प्रभावित किया करती हैं !अक्षर किरणों का प्रभाव इतनी दूर तक जाता है कि कई बार किसी बहुत दूर बैठे बिलकुल अपरिचत व्यक्ति के विषय में चर्चा सुनकर उससे मिलने का मन करता है इसी प्रकार से कुछ व्यक्तियों के विषय में सुनकर अनायास ही हम उनकी निंदा आलोचना करने लगते हैं !ऐसी दोनों ही परिस्थितियों में उनके नामों के पहले अक्षर की किरणें उस व्यक्ति से मिलने न मिलने का निर्णय ले रही होती  हैं !जिसे अज्ञान के कारण हम साधारण घटना समझते  हैं |
      कई बार देखा जाता है कि बाजार मेला स्टेशन या ट्रेन पर हम तमाम अपरिचितों के बीच बैठे होते हैं !उस भीड़ के तमाम लोगों में से कुछ लोग हमें अच्छे लगने लगते हैं कुछ लोगों को हम अच्छे लगने लगते हैं और दोनों लोग आपस में इतने अधिक एक दूसरे से घुल मिल जाते हैं कि एक दूसरे के मित्र बन जाते हैं !बाकी और दूसरे आस पास बैठे लोगों से हमारी बात भी नहीं हो पाती है कुछ लोगों से तो अकारण घृणा भी होने लगती है !ये सब नाम के पहले अक्षर की एक दूसरे पर पड़ने वाली किरणों का ही प्रभाव होता है !
      इसी प्रकार से अपने नाम के पहले अक्षर के अनुशार कुछ लोगों का कुछ शहरों ,संगठनों,संस्थानों या कुछ राजनैतिक दलों के साथ नाम दोष हो जाता है !ऐसे लोग अनायास ही उनसे घृणा करने लगते हैं इसी दोष के कारण कई बार दिल्ली का आदमी कलकत्ते में और कलकत्ते का आदमी दिल्ली में जूस बेच रहा होता है दोनों का अपने अपने शहरों के साथ नाम दोष है क्योंकि जूस तो दोनों शहरों में बिकता है !राजनैतिक दल बदल में भी यही होता है !
      कुछ लोग कुछ नाम वाले लोगों के साथ जितनी देर रहते हैं उन्हें उतने समय तक तनाव ही होता रहता है कई बार ऐसे लोग उनके अपने ही घर में  रहते हैं | तो इसका असर घरेलू वातावरण पर पड़ता है |
वर्णविज्ञान के विपरीत यदि किसी स्वार्थबश मित्रता या विवाह हो जाए तो ऐसे लोगों के साथ लगातार तनाव में रहते रहते उन्हें शुगर वीपी आदि सब कुछ हो जाता है !ऐसे तनाव ग्रस्त स्त्रीपुरुष विवाह के अलावा अन्य पुरुष या स्त्रियों के संपर्क में आ जाते हैं क्योंकि उन्हें वहाँ वो सुख मिल रहा होता है जो जिसके साथ विवाह हुआ उससे उन्हें नहीं मिल पाया होता है !ऐसे लोग अपनी समस्याएँ जिससे बताने जाते हैं उन्हीं मनोचिकित्सकों पंडितों पुजारियों बाबाओं कथाबाचकों आदि को अपना बना लेते हैं !उन मजनुओं को लगने लगता है कि वो अधिक सुंदर  हैं इसलिए वे बाबा वे कथाबाचक सजने सँवरने लग जाते हैं ऐसे जिगोलो धर्म के नाम पर अपने चेले चेलियों के घर बर्बाद करते घूम रहे होते हैं !जिसके साथ नाम दोष होता है वो किसी स्वार्थ में जुड़ तो जाते हैं किंतु नाम दोष के कारण बाद में ऐसे बाबाओं से घृणा करने लगते और उन्हें जेलों में डलवा देते हैं !ये सम नामाक्षरों के कारण घटित होता है !
    कुछ लोगों पर कुछ राजनैतिक दल कुछ सरकारें कुछ संगठन आदि भारी होते हैं उनमें सम्मिलित होकर उनका अच्छा खासा व्यक्तित्व समाप्त हो जाता है !इसी प्रकार से कुछ लोग अपने नाम के अनुशार कुछ दलों कुछ सरकारों संगठनों कुछ संस्थानों पर भारी होते हैं वो उनसे जुड़कर उन्हें बर्बाद कर देते हैं !
     कुछ राजनैतिक दल किसी ऐसे नाम के व्यक्ति को अपना नेता मान लेते हैं जो उस पार्टी की छवि को ख़राब कर रहा होता है और अपना समय जीवन आदि भी बर्बाद कर रहा होता है जिसमें उसकी कोई गलती भी नहीं होती है किंतु ऐसे नाम दोषी लोग देश के पुराने से पुराने दलों की साख समाप्त कर देते देखे जाते हैं !
     कुछ सरकारों में प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री जैसे पदों पर बैठे लोगों के साथ उस कार्यालय के कुछ बड़े अफसरों का नाम दोष होता है इसलिए वो अफसर ऐसा कोई ऐसा अच्छा काम करेंगे ही नहीं जिसका यश उस मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री को मिल जाए !वे तो हमेंशा अपने पीएम   सीएम की भद्द पिटाने में ही लगे रहते हैं |
      कुछ आफिसों में अफसरों के जूनियर कर्मचारी इसी भावना से भावित होते हैं उन पर यदि ठीक से निगरानी नहीं की गई तो वे अच्छे खासे कर्मठ ईमानदार अपने अफसर को भी अपने कर्मों से घूसखोर भ्रष्ट आदि सिद्ध कर दते हैं !
     कुछ अफसरों या उद्योगपतियों के अपने कार्यालयों या घरों में चाय पानी भोजन आदि बनाने परोसने का काम  कुछ नौकर देख रहे होते हैं उनके साथ यदि मालिक या मालिक के परिवार के सदस्यों के साथ नाम दोष हुआ तो वो उनको जूठा या गंदा खिला पिलाकर अपना वर्ण दोष जनित बैर निकालते देखे जाते हैं !
     किसी कोर्ट में फैसला सुनाते समय जज लोगों के नाम का पहला अक्षर और उन वादी प्रतिवादियों के नाम का पहला अक्षर उस फैसले को प्रभावित कर देता है !
     किस नाम का वकील किस नाम के व्यक्ति का केस लड़ रहा है उन दोनों के नाम का पहला अक्षर ये सिद्ध कर देता है कि यह वकील उसके लिए कैसा रहेगा !कई बार वकील जिसका होता है उसके विरोधी के नाम का पहला अक्षर यदि उसके मित्रवर्ग में आता है तो वकील अपने क्लाइंट के साथ धोखा करके क्लाइंट के विरोधी का साथ देने लगता है !ऐसा ही चिकित्सक एवं रोगी के बीच भी होते देखा जाता है !कई बार छोटे छोटे रोगियों की चिकित्सा करने में बड़े बड़े चिकित्सक भी असफल होते देखे जाते हैं उन रोगियों पर  चिकित्सा का असर न होने के कारण अपयश का भाजन बनते देखे जाते हैं!वर्ण दोष के कारण  उनकी योग्यता उन रोगियों के लिए शून्य सिद्ध होती है !
    राजनीति के लिए जो लोग जिस दल में जाते हैं  उस दल के नाम का पहला अक्षर एवं उस दल के प्रमुख नेता के नाम का पहला अक्षर उन दोनों के नामों के पहले अक्षर के साथ जिस प्रकार का अपना संबंध होता है वैसा ही लाभ या हानि होती है !
      कोई नेता जिस नाम की पार्टी से जिस नाम की लोकसभा या विधान सभा की सीट से चुनाव लड़ रहा होता है दूसरी पार्टी के जिन प्रत्याशियों के सामने चुनाव लड़ना होता है उनके नाम के पहले अक्षर उसे उस सीट के लिए योग्य या अयोग्य उम्मीदवार सिद्ध करते हैं !
       नाम के पहले अक्षर के कारण ही तो बहुत लोग संगठन संस्थान पार्टियाँ सरकारें परिवार वैवाहिक जीवन आदि बर्बाद हो गए !राजनैतिक पार्टियों में होने वाले गठबंधन बिगड़ गए !कुछ नेताओं को कुछ राजनैतिक पहले नहीं इस कारण उनका जीवन बर्बाद हो गया !चुनावों में किस नाम के संसदीय दल में किस नाम के प्रत्याशी के सामने किस नाम के प्रत्यासी को चुनाव लड़ाया जाए तो जीत मिलेगी ये नाम के अनुशार होता है किस नाम के नेता के नेतृत्व में किस नेता को चुनाव लड़ाया जाए तो पार्टी जीतेगी ये नाम के अक्षर के अनुशार होता है !किस नाम का नेता किस पार्टी पर भारी है ये उन दोनों के नाम के पहले अक्षर के आधार पर होता है !
जिस किसी परिवार संस्थान संगठन पार्टी सरकार आदि में अ अक्षर वाली ये स्थिति है वहाँ यही हो रहा है जब अ अक्षर के नाम वाले व्यक्ति के सामने किसी दूसरे अक्षर वाला व्यक्ति आ जाए तो किस अक्षर वाले के आ जाने से क्या परिस्थिति बनती है ये हर अक्षर के साथ अलग अलग है !इसके बाद किसी दूसरे अक्षर के सामने कोई  दूसरा अक्षर आवे तो परिणाम उस तरह का होता है !
  हमारीपुस्तक'वर्णविज्ञान'!
      विशेष बात-किस अक्षर से नाम वाला कौन स्त्री या पुरुष किस नाम वाले स्त्री या पुरुष के सामने पड़ेगा तो उसके प्रति उसका चिंतन व्यवहार आदि किस प्रकार से बदलने लगता है इसका अध्ययन ही हमारी वर्ण विज्ञान में है !
किस नाम वाला व्यक्ति किस नाम के देश या शहर में रहेगा तो उसे कैसा अनुभव होगा ?
किस नाम का व्यक्ति किस नाम के व्यक्ति से मिलेगा तो उन दोनों की एक दूसरे के प्रति सोच कैसी बनेगी ?
किस नाम की पार्टी में किस नाम वाला व्यक्ति नेता बनने जाएगा तो वो कितना सफल होगा !
किस लोकसभा या विधानसभा सीट पर कौन सी पार्टी किस नाम के व्यक्ति को अपना प्रत्याशी बनाएगी तो कैसा रहेगा !
किस राजनैतिक दल के साथ कौन सा राजनैतिक दल गठबंधन करेगा तो परिणाम क्या होंगे !
किस नाम का नेता किस नाम की पार्टी का नेतृत्व करे तो परिणाम कैसे होंगे ?
किस नाम का व्यक्ति किस नाम के देश के किस नाम के प्रतिनिधियों से बात करे तो परिणाम कैसे निकालेंगे ?
किस नाम की लड़की से किस नाम के लड़के का विवाह या मित्रता हो तो परिणाम कैसे निकलेंगे ?
किस नाम के मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री के कार्यालय में किस नाम का अफसर किस प्रकार के परिणाम देगा ?
किस मंत्रिमंडल में किस नाम का व्यक्ति किस नाम के व्यक्तियों से कैसा वर्ताव करेगा ?
किस नाम के अफसर के साथ किस नाम का जूनियर कर्मचारी काम करे तो कैसा रहेगा ?
आदि और भी बहुत सारे विषयों पर वर्ण विज्ञान देता है अपनी स्पष्ट और प्रभावी राय !


अ अक्षर वाले व्यक्ति के सामने अ अक्षर वाले व्यक्ति के जाने से क्या होता है आप स्वयं देखिए -   

                                                                विशेषनिवेदन

      यदि आपके परिवार में, व्यापार में,विभाग में, नाते रिस्तेदारी में , वैवाहिक जीवन में ,राजनैतिक दल में, सरकार  में, संगठन में  यदि आपसी संबंध बिगड़ रहे हैं  संभव है कि उन दोनों के नाम के पहले अक्षरों का आपस में तालमेल न बैठ रहा हो !इसलिए अक्षरविज्ञान से संबंधित  सभी प्रकार की परामर्श सेवाएँ प्राप्त करने हेतु हमारे संस्थान में संपर्क किया जा सकता है !

   

 

Hits: 50350