मौसम पूर्वानुमान : 24 से 31 जुलाई 2023 तक (वैदिक)

Category: Forcasting (Weather) Published: Sunday, 23 July 2023 Written by Dr. Shesh Narayan Vajpayee

 मौसम पूर्वानुमान : 24 से 31  जुलाई 2023 तक   (वैदिक)

24 जुलाई को  सौर गतिविधियों के कारण अन्य दिनों की अपेक्षा इस रात्रि को कहीं कहीं आग लगने की घटनाएँ अधिक घटित हो सकती हैं |कुछ क्षेत्रों में तेज वर्षा एवं आकाशी बिजली गिरने की घटनाएँ घटित हो सकती हैं |

25 जुलाई को सामान्य रूप से बादलों को कहीं कहीं देखा जा सकेगा !धूप रहेगी ! तापमान कुछ बढ़ा रहेगा !रात्रि में कुछ क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ विशेष

वर्षा हो सकती है |

26 जुलाई को अरब सागर में कुछ वायु समूहों के आपस में टकराने से समुद्री बवंडर के पैदा होने से समुद्री जल आंदोलित होगा !इससे कुछ दिनों तक केरल, कर्नाटक,गोवा,महाराष्ट्र,गुजरात एवं दक्षिणी राजस्थान जैसे प्रदेशों तेज हवाओं के साथ अधिक वर्षा हो सकती है| वायुसमूहों के आंदोलित होने से लोगों के मन में उन्माद की भावना पनपेगी |परिवारों में अकारण तनाव की मात्रा बढ़नी प्रारंभ होगी |

27 जुलाई को प्रकुपित हवाओं (अनपेक्षित गैसों )के प्रभाव से कुछ स्थानों पर प्राकृतिक उपद्रव घटित हो सकते हैं |वो हवाएँ जब जहाँ पहुँचेंगी वहाँ आँधी तूफ़ान चक्रवात जैसी प्राकृतिक घटनाएँ निर्मित हो सकती हैं | भारत के दक्षिण पश्चिमी समुद्री किनारों पर स्थित प्रदेशों में आँधी तूफ़ान के साथ तेज वर्षा जैसी घटनाएँ घटित हो सकती हैं | इन प्रदूषित हवाओं के वेग से लोगों में मानसिक तनाव विशेष बढ़ सकता है |समाज में वैमनस्य फैलाने के प्रयास किए जाएँगे |राजनैतिक दलों में पारस्परिक आरोपों प्रत्यारोपों के दुखद दृश्य देखने को मिल सकते हैं | समाज में आंदोलन की प्रवृत्ति पनपेगी | ऐसा प्रभाव कुछ दिनों तक समस्त वायुमंडल एवं जनमानस में रहेगा |

28 और 29 जुलाई को वैश्विक स्तर पर हवाओं का वेग काफी अधिक रहेगा | आँधी तूफ़ान के साथ वर्षा होने की संभावना है |  भारत के दक्षिण पश्चिमी समुद्री भाग में विक्षुब्ध हवाएँ किसी चक्रवात को जन्म दे सकती हैं | समाज में तनाव का वातावरण रहेगा |

30 जुलाई को धूप रहेगी | तापमान कुछ बढ़ जाएगा ! इस दिन आग लगने की संभावना अन्य दिनों की अपेक्षा काफी अधिक रहेगी | चंद्र मंडल स्वच्छ होने लगेगा जिससे तनाव कम होना प्रारंभ होगा |वायुमंडल में व्याप्त प्रदूषण आंशिक रूप से कम होगा|नदियों तालाबों के जल भी स्वतः स्वच्छ होंगे |कहीं कहीं आग लगने की संभावना है|दोपहर बाद समुद्री हवाएँ बादलों को उड़ाकर मैदानी क्षेत्रों में ले जाना शुरू कर देंगी !संभव है कि इसी रात्रि में कुछ क्षेत्रों में वर्षा भी हो !

31 जुलाई को उत्तर प्रदेश बिहार दिल्ली गुजरात राजस्थान महाराष्ट कर्नाटक मेघालय अरुणाचल आदि  प्रदेशों से वर्षा होने की संभावना है |इन दिनों में समाज में व्याप्त उन्माद की भावना कुछ कम होगी | लोगों में सहन करने की क्षमता स्वतः बढ़ने लगेगी |वायु प्रदूषण की मात्रा कुछ कम होगी |

उत्पात का समय :

 25 से 29   जुलाई तक तेज हवाओं के वर्षा होने एवं बज्रपात होने की संभावना है | इन दिनों में  आकाश में घनघोर बादल छाए रहेंगे |कुछ स्थानों पर  तेज वर्षा होने की संभावना है |विशेषकर 24 से 26 तक उड़ीसा  छत्तीसगढ़ उड़ीसा तमिलनाडु आंध्र प्रदेश तेलंगाना आदि पूर्वोत्तर प्रदेशों में काफी अधिक वर्षा हो सकती है |  25 से 28  जुलाई तक भूकंप ,सुनामी बज्रपात एवं विमान दुर्घटना जैसे हिंसक हादसे घटित  हो सकते हैं | सभी जीवों में मानसिक बेचैनी बढ़ने के कारण जीव अधिक हिंसक एवं आक्रमक हो सकते हैं |लोगों के चिंतन में तनाव हिंसा उन्माद की मात्रा  अन्य समय की अपेक्षा अधिक बढ़ जाएगी !इसलिए परिवारों, जातियों, संप्रदाओं, समुदायों तथा देशों में आपसी तनाव बढ़ सकता है |अतएव इन दिनों में विशेष सावधानी बरती जानी चाहिए !

Hits: 638