वैदिकपूर्वानुमान : आँधीतूफ़ान और वायुप्रदूषण -अक्टूबर:2019
आँधी तूफ़ान -
अक्टूबर के संपूर्ण महीने में ही हवाओं की गति अच्छी रहेगी ! 4 अक्टूबर के बाद हवाओं का वेग कुछ बढ़ जाएगा !9 अक्टूबर से हवाओं की गति कुछ और बढ़ेगी !14 अक्टूबर से कुछ क्षेत्रों में आँधी तूफानों का वातावरण बन सकता है जबकि 19 अक्टूबर से 26 अक्टूबर के बीच में हिंसक आँधी तूफानों का निर्माण होगा जो कुछ क्षेत्रों में काफी जन धन की हानि कर सकते हैं !27 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक इनका इससे भी अधिक रौद्र रूप होगा !इसके अलावा कुछ अन्य क्षेत्रों में भी 19 से 30 अक्टूबर तक आँधी तूफ़ान चक्रवात आदि की हिंसक घटनाएँ घटित होंगी !
विशेष बात -
1 से 4 अक्टूबर तक ,14 से 18 अक्टूबर तक एवं 28 से 31 अक्टूबर तक आँधी तूफ़ान चक्रवात एवं वज्रपात जैसी घटनाएँ अपने चर्म उत्कर्ष
पर होंगी !1 से 4 अक्टूबर की अपेक्षा 14 से 18 अक्टूबर के बीच का प्रभाव अधिक होगा और इससे भी अधिक 28 से 31 अक्टूबर तक के समय में हिंसक प्राकृतिक घटनाएँ देखने को मिल सकती हैं |
वायुप्रदूषण -
वायु प्रदूषण बढ़ना 4 अक्टूबर से प्रारंभ हो जाएगा और क्रमशः आगे बढ़ता चला जाएगा !संभव है कि 30 और 31 अक्टूबर के दिन वायु प्रदूषण अपनी सीमा रेखा अर्थात 500 के निर्धारित विंदु को लाँघ जाए |
इसमें भी 2 से 6 अक्टूबर तक,16 से 20 अक्टूबर तक तथा 22 से 29 अक्टूबर तक वायु प्रदूषण बढ़ेगा !30 और 31 अक्टूबर के दिन इस महीने के उच्चतम शिखर पर होगा !जिन क्षेत्रों में वर्षा एवं वायु वेग अधिक होगा वहाँ वायु प्रदूषण अपेक्षाकृत कम होगा |