संतान न होने का एक कारण यह भी हो सकता है !
कई बार देखा जाता है कि पति पत्नी दोनों स्वस्थ होते हैं फिर संतान न हो रही होती है उनकी चिकित्सकीय रिपोर्ट सारी नार्मल आ रही होती हैं उनके आपसी संबंध भी सामान्य होते हैं फिर भी उनके संतान नहीं हो रही होती है ऐसी परिस्थिति में उनके यहाँ संतान न होने का कारण उन दोनों का अपना समय भी हो सकता है ?
कोई वृक्ष स्वस्थ हो हरा भरा हो इसका मतलब यह नहीं होता है कि उसमें फूल और फल हमेंशा फूलते फलते रहेंगे अपितु जब ऋतु अर्थात समय आता है फूल फल होते तभी हैं |
प्रयास भी तभी फल देते हैं जब समय अच्छा होता है बहुत अधिक खाद पानी देने से कोई वृक्ष ऋतु आने से पहले फूलते फलते नहीं देखा जाता है उसी प्रकार से से कितने भी महँगे चिकित्सक से चिकित्सा करा ली जा जाए और कितनी भी अच्छी औषधियाँ ले ली जाएँ किंतु किसी को संतान होती तभी है जब संतान होने का समय आता है |
प्रायः प्रत्येक व्यक्ति का विवाह तभी होता है जब उसका अच्छा समय चल रहा होता है इसलिए उस अच्छे समय में संतान भी हो सकती है किंतु ऐसे कुछ लोग कुछ काल्पनिक कारणों से हठ कर बैठते हैं कि हम अभी बच्चों को जन्म नहीं देंगे उसके लिए तरह तरह के कृत्रिम संसाधनों का उपयोग करते हुए संतान होने के समय को टालते जाते हैं !इसके बाद जब वो संतान को जन्म देना चाहते हैं तब तक या तो उनका समय निकल चुका होता है या फिर उनकी पत्नी का | ऐसी परिस्थितियों में तमाम यत्न करने के बाद भी संतान लाभ होने में कठिनाई आने लगती है |
Hits: 784