राजेश्वरी प्राच्यविद्या शोधसंस्थान ! (RPS)
राजेश्वरी प्राच्यविद्या शोध संस्थान (समयविज्ञान )
संस्थान के बारे में : राजेश्वरी प्राच्यविद्या शोधसंस्थान दिल्ली स्थित एक अनुसंधान संस्थान है |इसकी स्थापना वैसे तो सन 1992 में हो गई थी,किंतु पंजीकृत सन 2012 में हुआ था |हमारे संस्थान का उद्देश्य समस्यामुक्त सुखशांति युक्त स्वस्थ समाज का निर्माण करना है|इसी लक्ष्य को लेकर अनुसंधानकार्य किए जा रहे हैं | इसमें आयुर्वेद विज्ञान,स्वरविज्ञान,ज्योतिषविज्ञान,जीवजंतुविज्ञान एवं बनस्पतिविज्ञान के साथ साथ पृथ्वी से लेकर आकाश तक में हमेंशा होते रहने वाले प्रकृति परिवर्तनों का भी अध्ययन एवं अनुसंधान करना होता है |प्रकृति में वर्तमान समय में घटित हो रही कोई एक प्राकृतिक घटना भविष्य में
घटित होने वाली किसी दूसरी घटना के विषय में सूचना दे रही होती है | इसलिए भावी अनुसंधानों के लिए ऐसी प्राकृतिक घटनाओं का संग्रह करके रखना होता है | प्राचीन विज्ञान के आधार पर प्राकृतिक घटनाओं के घटित होने के लिए जिम्मेदार वास्तविक कारण खोजने हेतु अनुसंधान किया जाता है | इसके साथ ही साथ आकस्मिक रूप घटित होने वाली भूकंप आँधीतूफ़ान बज्रपात चक्रवात वर्षा ,बाढ़ एवं महामारी जैसी प्राकृतिक घटनाओं के विषय में पूर्वानुमान लगाने के लिए भी अनुसंधान कार्य किया जा रहा है | गणितविज्ञान के साथ ही साथ समय समय पर उभरने वाले प्राकृतिक संकेतों के आधार पर अनुसंधान पूर्वक यह पता लगाया जाता है कि भूकंप आँधीतूफ़ान बज्रपात चक्रवात वर्षा ,बाढ़ एवं महामारी जैसी घटनाओं को टालना या इनके वेग को कम किया जाना संभव नहीं है|इसलिए ऐसी आपदाओं से मनुष्य जीवन को सुरक्षित बचाकर रखने हेतु सफल अनुसंधान करने के लिए हमारा संस्थान कृत संकल्प है |
सही पूर्वानुमानों को खोजने के लिए किए जा रहे हैं अनुसंधान -
सृष्टि के प्रारंभिक काल की यदि कल्पना की जाए तो उस समय मनुष्य प्रकृति की प्रत्येक घटना से अपरिचित रहा होगा | उस समय उसे सर्दी गर्मी वर्षा आदि ऋतुओं के आने जाने का क्रम एवं उनके रहने का समय प्रभाव आदि जब पता नहीं रहता रहा होगा | ऋतु संबंधी घटनाओं से परिचित न होने के कारण उस समय सर्दी गर्मी वर्षा आदि ऋतुएँ भी किसी आपदा से कम नहीं लगती रही होंगी, अब वही सर्दी गर्मी आदि ऋतुएँ आती हैं अपना अपना प्रभाव भी छोड़ती हैं,लेकिन उनसे किसी को भय नहीं होता है ,क्योंकि लोगों को उनके आने के विषय में पहले से पता होता है |
इसी प्रकार से भूकंप आँधीतूफ़ान बज्रपात चक्रवात वर्षा ,बाढ़ एवं महामारी जैसी जो घटनाएँ अचानक घटित हुई सी लगती हैं |उनमें नुक्सान भी अधिक होता है | इसीलिए उनसे हमेंशा डर लगा रहता है कि ऐसी घटनाएँ न जाने कब घटित होने लगें |यदि इनके घटित होने के विषय में पहले से पता लगाया जाना संभव हो जाए कि कब कौन घटना घटित होगी ,तो ऐसी घटनाओं के विषय में लोगों का डर तो बहुत कम हो ही जाएगा | इसके साथ ही ऐसी घटनाओं में जनधन की हानि भी बहुत कम होगी |
पूर्वानुमान पता लगते ही शुरू होगा समाधान !
सृष्टि के प्रारंभिक काल में पहले से जानकारी के अभाव में सर्दी गर्मी वर्षा आदि ऋतुएँ किसी प्राकृतिक आपदा से कम नहीं लगती होंगी !ऋतुजनित ऐसी घटनाओं के समय में भी ऋतुओं का प्रभाव सहना बड़ा कठिन होता होगा | अधिक सर्दी गर्मी वर्षात से पीड़ित बहुत लोग रोगी होकर मृत्यु का शिकार हो जाते होंगे | सर्दी गर्मी वर्षात के आने जाने का क्रम एवं उनके रहने का समय प्रभाव आदि जबसे पता लगा तब से उन्हीं ऋतुओं के प्रभाव से लोग उस प्रकार से रोगी नहीं होते हैं | ऋतुओं के प्रभाव से बचाव की तैयारियाँ आगे से आगे करके रख लिया करते हैं |अब वही सर्दी गर्मी वर्षा आदि ऋतुएँ आती हैं अपना अपना प्रभाव भी छोड़ती हैं,लेकिन उनसे किसी को भय इसलिए नहीं होता है ,क्योंकि लोगों को उनके आने के विषय में पहले से पता होता है | जिनसे बचाव की तैयारियाँ उन्होंने पहले से ही करके रख ली होती हैं | जिससे भीषण सर्दी ,गर्मी एवं वर्षा आदि के दुष्प्रभावों से यथा संभव बचाव हो जाता है |
ऐसे ही भूकंप आँधीतूफ़ान बज्रपात चक्रवात वर्षा ,बाढ़ एवं महामारी जैसी जो घटनाओं के विषय में सही पूर्वानुमान लगाना यदि संभव हो जाए और उसी के अनुशार बचाव के लिए पहले से तैयारियाँ करके रख ली जाएँ तो ऐसी प्राकृतिक आपदाओं से भी जनधन का उतना नुक्सान नहीं होगा जितना अभी होता है |
विज्ञान के अभाव में बढ़ती जा रही हैं समस्याएँ
भूकंप आँधीतूफ़ान बज्रपात चक्रवात वर्षा ,बाढ़ एवं महामारी जैसी घटनाओं से बचाव के लिए जो तैयारियाँ पहले से करके रखनी होती हैं या जो जो अग्रिम सावधानियाँ बरतनी होती हैं | ये सब करने के लिए ऐसी घटनाओं के विषय में पहले से पूर्वानुमान पता होने की आवश्यकता होती है |
किसी भी घटना के विषय में पूर्वानुमान लगाने के लिए किसी ऐसे विज्ञान की आवश्यकता होती है | जिसके द्वारा भविष्य को देखना संभव हो | इसके बिना भविष्य में घटित होने वाली घटनाओं को देखा जाना कैसे संभव है |भविष्य में झाँकने ऐसा विज्ञान कोई विज्ञान ही नहीं है जिससे पूर्वानुमान लगाया जाना संभव हो |प्राचीन काल में गणित विज्ञान के द्वारा बहुत सारी घटनाओं के विषय में पूर्वानुमान लगा लिया जाता था | उसी गणित विज्ञान एवं कुछ अन्य प्राकृतिकसंकेतों के आधार पर पूर्वानुमान लगाने के लिए हमारे यहॉंअनुसंधान कार्य किए जा रहे हैं |
आवश्यक गणित का प्रबंध भी संस्थान में ही है !
भूकंप आँधीतूफ़ान बज्रपात चक्रवात वर्षा -बाढ़ एवं महामारी जैसी घटनाओं के विषय में गणितविज्ञान के द्वारा अनुसंधान पूर्वक पूर्वानुमान लगाया जाना यदि संभव भी हो जाए तो भी प्राचीन गणित विज्ञान के इतने सुयोग्य विद्वानों की बहुत कमी है |जो ऐसी सटीक गणित करने में सक्षम हों जिससे प्राकृतिक आपदाओं या घटनाओं के विषय में पूर्वानुमान लगाना संभव हो | संस्कृत और ज्योतिष की निरंतर उपेक्षा होने के कारण कोई अपने बच्चे को ऐसे विषय पढ़ाना ही नहीं चाहता है | ऐसी स्थिति में गणित ज्योतिष जैसे विषयों के विद्वान कहाँ से लाए जाएँ !संस्कृत विश्व विद्यालयों में ऐसे विषयों के अध्यापन के लिए नियुक्त शिक्षकों में से किसी के द्वारा कोई ऐसा अनुसंधान नहीं किया जा सका जिससे पिछले दस वर्षों में घटित हुई भूकंप आँधीतूफ़ान बज्रपात चक्रवात वर्षा -बाढ़ एवं महामारी जैसी किसी घटना के विषय में कोई पूर्वानुमान बताया जा सका हो |ऐसी स्थिति में वहाँ से पढ़लिखकर ऐसे गणितवैज्ञानिक कैसे तैयार किए जा सकते हैं जो भूकंप आँधीतूफ़ान बज्रपात चक्रवात वर्षा -बाढ़ एवं महामारी जैसी घटनाओं के विषय में पूर्वानुमान लगाकर समाज की मदद करने में सक्षम होंगे |
ऐसी परिस्थिति में प्रकृत्तिक घटनाओं के विषय में सही सटीक पूर्वानुमान लगाने हेतु अनुसंधानों के लिए आवश्यक गणित संबंधी कार्य भी यथा संभव संस्थान में किए जा रहे हैं |इस गणित के आधार पर लगाए जा रहे पूर्वानुमान सही घटित हो रहे हैं |
प्राकृतिक आपदाओं पर अंकुश लगाया जाना संभव है क्या ?
शास्त्रों में ऐसी अनेकों वैज्ञानिक विधाओं का वर्णन मिलता है जिसके द्वारा प्राकृतिक आपदाओं पर अंकुश लगाने की बातें कही गई हैं | ऐसी बातें विद्वानों के द्वारा बार बार दोहराई भी जाती रही हैं, किंतु जब किसी भी प्रकार की प्राकृतिक आपदा घटित होती है तब ऐसे प्रयोगों से समाज को लाभ पहुँचाना संभव नहीं हो पाता है | महामारी के समय में भी ऐसा कोई सटीक प्रयोग सामने नहीं लाया जा सका जिसके द्वारा समाज को कुछ मदद मिल सकी होती !इससे यह संशय होना स्वाभाविक ही है कि शास्त्रों में वर्णित ऐसी विधाओं सच्चाई नहीं है या फिर सच्चाई है किंतु ये उस प्रकार से किए नहीं जा पा रहे हैं जैसे किए जाने चाहिए थे |
ऐसे उपायों के परीक्षण के लिए हमारे संस्थान में कुछ प्राकृतिक आपदाओं के निवारण के लिए जो शास्त्रीय प्रयोग किए गए वो सही सटीक निकले हैं उनसे महामारी से जूझती जनता को काफी मदद मिली है | अभी तो ये प्रयोग के तौर पर किए गए हैं इन्हें अत्यंत बृहद स्तर पर किए जाने की आवश्यकता है | संस्थान को द्वारा भविष्य में बड़े स्तर पर ऐसे प्रयोग किए जाने की योजना है |
प्राकृतिक आपदाएँ और मनुष्यजीवन की समस्याओं से संबंधित अनुसंधान -
जीवन को लेकर बहुत ऐसे प्रश्न उठते हैं जिनका उत्तर मिलना बहुत कठिन होता है | ऐसे ही जीवन में बहुत सारी ऐसी समस्याएँ होती हैं जिनका समाधान निकाला जाना बहुत कठिन होता है | मनुष्यजीवन को सुखी स्वस्थ सुख सुविधा युक्त समस्यामुक्त रखने का लक्ष्य लेकर हमारे संस्थान में विविध प्रकार के अनुसंधान किए जा रहे हैं |
भूकंप आँधीतूफ़ान बज्रपात चक्रवात वर्षा ,बाढ़ एवं महामारी जैसी घटनाओं के घटित होने में जो लोग घायल या रोगी होते हैं या जिनकी मृत्यु होती है |उनके साथ ऐसा होना ही होता है ,या प्रयत्न पूर्वक इनकी चपेट में आने से बचा भी जा सकता है | उनके घायल होने,रोगी होने या उनकी मृत्यु होने को मनुष्यकृत प्रयत्नों से टाला जाना कितना संभव है ! ऐसी घटनाओं में जिनकी मृत्यु होती है उस मृत्यु के लिए ऐसी घटनाएँ जिम्मेदार होती हैं या वह मनुष्य जिसकी मृत्यु हुई होती है अथवा उसकी मृत्यु का समय ही पूरा हो चुका होता है |यह पता करने के लिए भी हमारे यहॉं अनुसंधान किया जाता है |
जीवन में अनेकों प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है |उन समस्याओं का तनाव उस व्यक्ति को होना निश्चित होता है या प्रयत्न पूर्वक उससे बचा भी जा सकता है ?ऐसे ही जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में जिस लक्ष्य की लालषा से प्रयत्न प्रारंभ किया जाता है | उसमें यदि सफलता नहीं मिलती है तो तनाव होता ही है | ऐसे समय में उस व्यक्ति को तनाव मिलना ही था या सफलता न मिलने के कारण तनाव मिला है !वह व्यक्ति यदि चाहता तो ऐसे तनाव से बचा जाना संभव था क्या ?यह खोजने के लिए भी हमारे यहॉँ अनुसंधान किए जाते हैं |
कुछ लोग अस्वस्थ होते हैं समय से चिकित्सा न मिल पाने के बाद उनकी मृत्यु हो जाती है | सामान्य रूप से इसका कारण समय से चिकित्सा न मिल पाने को माना जाता है,किंतु समय से चिकित्सा होने पर क्या मृत्यु को टालना संभव हो जाता ?ऐसे प्रश्नों के उत्तर भी अनुसंधान पूर्वक खोजे जा रहे हैं |
जीवन में बहुत लोगों के साथ संबंध बनाकर जीना पड़ता है समय समय पर कुछ संबंध बनते बिगड़ते रहते हैं | ऐसा होने का कारण क्या है |ऐसे संबंधों को बिगड़ने से रोका जा सकता है क्या या कि उन्हें बिगड़ना ही होता है |यह पता करने के लिए अनुसंधानों को आगे बढ़ाया जा रहा है !
संस्थान के उद्देश्य :
भूकंप आँधीतूफ़ान बज्रपात चक्रवात वर्षा ,बाढ़ एवं महामारी जैसे संकटपूर्ण समय में समाज को सुरक्षित बचाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है |इनमें में जन धन का नुक्सान बिल्कुल न हो या कम से कम हो, इसके लिए ऐसी घटनाओं के विषय में पहले से पता लगाना आवश्यक होता है | ऐसा किया जाना तभी संभव है जब भविष्य में घटित होने वाली घटनाओं के विषय में पहले से पता लगाने के लिए ऐसा कोई सक्षम भविष्यविज्ञान हो | जिसके द्वारा भविष्य में घटित होने वाली घटनाओं को पहले से देख लेने की कोई वैज्ञानिक प्रक्रिया हो !हमारा लक्ष्य प्राचीन विज्ञान संबंधी अपने अनुसंधानों के द्वारा उस वैज्ञानिक पद्धति को खोजना है जिसके द्वारा भविष्य में घटित होने वाली भूकंप आँधीतूफ़ान बज्रपात चक्रवात वर्षा,बाढ़ एवं महामारी जैसी घटनाओं के विषय में सही पूर्वानुमान लगाना संभव हो सके |
संस्थान के कार्य :
विगत तीस वर्षों से संस्थान के तत्वावधान में भूकंप आँधीतूफ़ान चक्रवात वर्षा ,बाढ़ एवं महामारी जैसे विषयों में जो अनुसंधान किए जाते रहे हैं | उनके द्वारा प्राप्त अनुभवों के आधार पर ऐसी प्राकृतिक घटनाओं के विषय में जो पूर्वानुमान लगाए जाते रहे हैं | उनमें से वर्षा होने के विषय में लगाए जाने वाले दीर्घावधि मध्यावधि पूर्वानुमान प्रायः सही निकलने लगे हैं | चक्रवात आँधी तूफ़ान आदि के विषय में भी लगाए गए पूर्वानुमान भी प्रायः सही होते देखे जा रहे हैं |ऐसी सभी प्रकार के पूर्वानुमान प्रमाणित रूप से घटना घटित होने से काफी पहले ही स्काईमेट, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग एवं पीएमओ की मेल पर भेजे दिए जाते रहे हैं |पीएमओ की मेल पर अभी भी भेजे जा रहे हैं जो साक्ष्य रूप में मेल पर विद्यमान हैं | कोरोना महामारी एवं उसकी लहरों के विषय में हमारे संस्थान के द्वारा लगाए जाते रहे पूर्वानुमान संपूर्ण रूप से सही निकलते देखे गए हैं | महामारी का विस्तार, प्रसारमाध्यम, अंतर्गम्यता आदि के विषय में लगाए गए अनुमान भी सही निकले हैं | ये सभी पीएमओ की मेल पर अभी भी विद्यमान हैं |
भविष्य की कार्य योजना : भविष्य में भूकंप आँधीतूफ़ान चक्रवात वर्षा ,बाढ़ एवं महामारी जैसे विषयों में और अधिक गंभीरता से अनुसंधान किए जाने की आवश्यकता है|जिससे भूकंप जैसी बड़ी प्राकृतिक घटनाओं को समझना तथा ऐसी घटनाओं के घटित होने के वास्तविक कारण खोजना एवं इनके विषय में पूर्वानुमान लगाया जाना संभव हो सके | वर्षा कहाँ होगी कितनी होगी इस विषय में और अभी स्पष्टता लाए जाने की आवश्यकता है |आँधीतूफ़ान चक्रवात आदि के विषय में अनुसंधानों के द्वारा स्थान पता लगाए जाने पर कार्य चल रहा है कि ऐसी घटनाएँ कब कहाँ से शुरू हो सकती हैं उस स्थान के विषय में पूर्वानुमान लगाए जाने की आवश्यकता है |
राजेश्वरीविद्यालय :
परतंत्रता के समय आक्रांताओं के द्वारा बहुत सारा साहित्य नष्टकर दिया गया था |इससे संबंधित विद्वानों की संख्या भी धीरे धीरे समाप्त होती चली गई | इस सबके बाद भी कुछ ऐसे विद्वान बच गए जो इसप्रकार के अनुसंधान करने में सक्षम थे,किंतु उन्होंने अपनी विद्या किसी को देना उचित नहीं समझा !उसे गुप्त रखते रखते अपने साथ लेते चले गए |अब बहुत कम ऐसे विद्वान बचे होंगे जो प्राचीन विज्ञान से संबंधित अनुसंधानों में मदद करने की क्षमता रखते होंगे !उन्हें खोजकर उनके ज्ञान विज्ञान को उनसे प्राप्त किया जाना बहुत बड़ा कार्य है |जिसे अत्यंत साधनापूर्वक किया जाना आवश्यक है | जहाँ कहीं से उस विद्या की छोटी सी चिंगारी भी मिल जाए उसे ही तपस्या पूर्वक आग के बहुत बड़े ढेर में बदलना है | यह बहुत बड़ी तपस्या का कार्य है जिसे अत्यंत समर्पण पूर्वक किया जाना है |
इतने बड़े कार्य को करने के लिए सुयोग्य समर्पित एवं तपस्वी विद्वानों की आवश्यकता है | जिन्हें बहुत बड़ी जिम्मेदारी निभानी होगी | उन्हें संस्थान के द्वारा पहले से किए जा रहे अनुसंधानों को न केवल और अधिक विस्तार देना है अपितु इसे भविष्य में सदियों तक चलाने के लिए उस प्रकार की अनुसंधान सामग्री संग्रहीत करनी है |इसके लिए अनुसंधान में आवश्यक आयुर्वेद विज्ञान,स्वरविज्ञान,ज्योतिषविज्ञान,जीवजंतुविज्ञान एवं बनस्पतिविज्ञान के ऐसे सक्षम विद्वान तैयार करना है | जो गणित विज्ञान के द्वारा तो प्रकृति के स्वभाव को समझने में सक्षम हों ही इसके साथ ही साथ पृथ्वी से लेकर आकाश तक में हमेंशा होते रहने वाले प्रकृति परिवर्तनों का भी अध्ययन एवं अनुसंधान करने में सक्षम हों | इसकेसाथ ही शास्त्र में वर्णित प्रयोगों का प्रयोग पूर्वक परीक्षण करने में सक्षम हों | ऐसे विद्वान तैयार करने के लिए राजेश्वरीविद्यालय की स्थापना करने का उद्देश्य है |
राजेश्वरी प्राच्यविद्या शोधसंस्थान की स्थापना की आवश्यकता !
भूकंप,तूफ़ान,सूखा ,बाढ़ बज्रपात जैसी प्राकृतिकआपदाएँ हों या महामारियाँ ये सब अचानक घटित होने लगती हैं |ऐसी आपदाएँ घटित होते ही तुरंत नुक्सान हो जाता है या फिर उसी समय नुक्सान होना प्रारंभ जाता है| जिससे जनधन की हानि जो होनी होती है वो हो ही जाती है |इसके तुरंत बाद आपदाप्रबंधन विभाग सारी जिम्मेदारी सँभाल ही लेता है |
ऐसी परिस्थिति में आपदाएँ घटित होने एवं नुक्सान होने के बीच में समय इतना नहीं मिल पाता है कि संभावित प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए आवश्यक संसाधन जुटाए जा सकें या बचाव के लिए आवश्यक सतर्कता बरती जा सके !
इसलिए आवश्यकता ऐसे वैज्ञानिक अनुसंधानों की है | जिनके द्वारा प्राकृतिक घटनाओं के घटित होने से पहले सरकार एवं समाज को यह जानकारी उपलब्ध करवाई जा सके कि किस प्रकार की प्राकृतिक घटना कब घटित होने वाली है |जिससे घटना घटित होने से पहले सरकार आपदा प्रबंधन संबंधी व्यवस्थाओं को तैयार कर ले एवं ऐसे आवश्यक संसाधन जुटाना प्रारंभ कर दे जिससे उस प्रकार की आपदा से नुक्सान कम से कम हो ऐसा सुनिश्चित किया जा सके | इसके साथ ही साथ ऐसे पूर्वानुमान पाकर समाज भी अपने स्तर से सावधानी बरतनी प्रारंभ कर दे |यदि ऐसा संभव हो तब तो प्राकृतिक विषयों में वैज्ञानिक अनुसंधानों की सार्थकता है अन्यथा ऐसे वैज्ञानिक अनुसंधानों की जनहित में उपयोगिता ही क्या बचती है |
वर्षा संबंधी प्राकृतिक अनुसंधान !- भारत कृषि प्रधान देश है! कृषि कार्यों एवं फसलयोजनाओं के लिए वर्षा की बहुत बड़ी भूमिका होती है | यद्यपि वर्षा की आवश्यकता तो सभी फसलों को होती है किंतु धान जैसी कुछ फसलों के लिए अधिक वर्षा की आवश्यकता होती है और मक्का जैसी कुछ फसलों के लिए कम वर्षा की आवश्यकता होती है|ऐसी परिस्थिति में धान जैसी अधिक पानी की आवश्यकता वाली फसलों को किसान लोग नीची जमीनों में बोते हैं जबकि मक्का जैसी कम वर्षा की आवश्यकता वाली फसलों को किसान ऊँची जमीनों पर बोते हैं |
इसी प्रकार से किसी वर्ष की वर्षाऋतु में वर्षा बहुत अधिक होती है जबकि किसी वर्ष की वर्षा ऋतु में वर्षा बहुत कम होती है | इसलिए जिस वर्ष में वर्षा अधिक होने की संभावना होती है उस वर्ष किसान लोग धान जैसी अधिक अधिक पानी की आवश्यकता वाली फसलें अधिक खेतों में बोते हैं जबकि मक्का जैसी कम वर्षा की आवश्यकता वाली फसलों को किसान कम खेतों में बोते हैं |
धान जैसी फसलों में पहले बीज बोकर थोड़ी जगह में बेड़ तैयार की जाती है निर्धारित समय बाद उन पौधों की रोपाई पूरे खेत में करनी होती है उस समय अधिक पानी की आवश्यकता होती है इसलिए किसान लोग इस प्रकार की योजना पहले से बनाकर चलते हैं ताकि धान की रोपाई के समय तक मानसून आ चुका हो जिससे पानी की कमी न पड़े | इसके लिए किसानों को सही सटीक मौसम संबंधी पूर्वानुमानों की आवश्यकता होती है | इसके लिए मानसून आने के विषय में सही तारीखों का पता लगना जरूरी माना जाता है |
मार्च अप्रैल में फसलें तैयार होने पर किसान लोग वर्ष भर के लिए आवश्यक आनाज एवं भूसा आदि संग्रहीत करके बाकी बचा हुआ आनाज भूसा आदि बेच लिया करते हैं |जिससे उनकी आर्थिक आवश्यकताओं पूर्ति हो जाती है |इसके लिए उन्हें मार्च अप्रैल में ही वर्षा ऋतु में होने वाली संभावित बारिश का पूर्वानुमान पता करने की आवश्यकता इसलिए होती है क्योंकि खरीफ की फसल पर इसका प्रभाव पड़ता है | मार्च अप्रैल में किसानों को आनाज एवं भूसा आदि का संग्रह करके बाकी बचे हुए अनाज भूसा आदि की बिक्री के लिए किसानों को खरीफ की फसल की उपज को ध्यान में रखकर चलना होता है |इसके लिए वर्षा ऋतु संबंधी सटीक मौसम पूर्वानुमानों की आवश्यकता होती है |
तापमान संबंधी पूर्वानुमान -
तापमान ऋतुओं के हिसाब से घटता बढ़ता रहता है उसका तो समाज को अभ्यास है |उसके आधार पर ही समाज ने अपना अपना जीवन व्यवस्थित कर रखा है किंतु जब तापमान बढ़ने और कम होने की प्रक्रिया असंतुलित होने लगती है तापमान ऋतु आधारित अपने क्रम को तोड़ते हुए अस्वाभाविक रूप से घटने या बढ़ने लगता है | उससे मनुष्यों को तरह तरह के रोग होने लगते हैं | फसलों वृक्षों बनस्पतियों आदि में अनेकों प्रकार के विकार पैदा होने लगते हैं जिससे उपज प्रभावित होती है |अतएव समाज को वैज्ञानिक अनुसंधानों से ऐसी अपेक्षा है कि ऋतु आधारित अपने क्रम को तोड़ते हुए तापमान कब अचानक बढ़ने या कम होने लगेगा इसका पूर्वानुमान समाज को पहले से पता होने चाहिए ताकि समाज उसी हिसाब से अपने कार्यों एवं जीवन को व्यवस्थित कर सके |
वायुप्रदूषण संबंधी अनुमान पूर्वानुमान- मनुष्य भोजन के बिना हफ्तों तक जल के बिना कुछ दिनों तक जीवित रह सकता है, किन्तु वायु के बिना उसका जीवित रहना असम्भव है।इसलिए वायु सभी मनुष्यों, जीवों एवं वनस्पतियों के लिए अत्यंत आवश्यक है।वायु प्रदूषण बढ़ने से दमा, सर्दी-खाँसी, अँधापन, त्वचा रोग आदि अनेकों प्रकार की बीमारियाँ पैदा होने लगती हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि उसे प्रदूषण मुक्त शुद्ध वायु मिले किंतु यह कैसे संभव है इसके लिए समाज को क्या अपनाना एवं क्या छोड़ना पड़ेगा और क्या करना होगा | इसके विषय में सही एवं सटीक जानकारी अनुसंधान पूर्वक समाज को उपलब्ध करवाई जाए |इसके साथ ही साथ यदि वायु प्रदूषण घटने बढ़ने के विषय में पूर्वानुमान लगाना संभव हो तो समाज को वह उपलब्ध करवाया जाए | समाज अपने वैज्ञानिक अनुसंधानों से ऐसी अपेक्षा करता है |
महामारी संबंधी अनुमान पूर्वानुमान - लोगों को महामारियों से डर लगना स्वाभाविक ही है| महामारियों के समय का वातावरण बहुत भयावह होता है जो हर किसी को सहना ही होता है |भारी मात्रा में जन धन की हानि होते देखी जाती है |महामारी काल में चिकित्सा व्यवस्था पूरी तरह निष्प्रभावी होती है | ऐसे समय में रोग और रोग के लक्षण पता न होने के कारण चिकित्सा करना भी संभव नहीं होता है |
ऐसे कठिन समय में वैज्ञानिक अनुसंधान कर्ताओं से जनता यह अपेक्षा रखती हैकि महामारी प्रारंभ होने से पहले उसे महामारी के विषय में अनुमानों पूर्वानुमानों से उसे अवगत कराया जाए कि इतने वर्षों या महीनों के बाद महामारी प्रारंभ होने की संभावना है | इससे महामारी आने के समय तक समाज अपनी अपनी सामर्थ्य के अनुशार अपने लिए आवश्यक वस्तुओं का संग्रह कर सकता है | संभावित रोगों से बचाव के लिए आहार विहार रहन सहन खान पान में आवश्यक संयम का पालन करके अपने बचाव के लिए प्रयत्न किया जा सकता है |
इसीप्रकार से महामारी के विषय में सरकारों को यदि अनुमान पूर्वानुमान आदि समय रहते पता चल जाए तो सरकारें बचाव के लिए यथा संभव संसाधन जुटा सकती हैं चिकित्सा की दृष्टि से आवश्यक प्रबंधन कर सकती हैं | जीवन यापन के लिए आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त मात्रा में संग्रह करके रखा जा सकता है |
ऐसी परिस्थिति में महामारी संबंधी अपने अनुसंधानों के द्वारा वैज्ञानिक लोग यदि महामारी के विषय में अनुमान पूर्वानुमान आदि लगाकर यदि समय रहते समाज एवं सरकार को उपलब्ध करवा सकते हैं तब तो उनकी और उनके द्वारा किए जाने वाले अनुसंधानों की सार्थकता सिद्ध होती है अन्यथा उनकी उपयोगिता पर संशय होना स्वाभाविक ही है |
वैज्ञानिक अनुसंधानों से जीवन संबंधी अपेक्षाएँ -
मानव जीवन से संबंधित कुछ ऐसी अत्यंत कठिन समस्याएँ हैं जो न कही जा सकती हैं और न सही जा पाती हैं | ऐसी समस्याओं का समाधान निकालना वैज्ञानिकों के बश में होता तब तो कोई बात ही नहीं थी | जिस प्रकार से स्वास्थ्य समस्याओं के लिए सरकारों ने चिकित्सालय खोल रखे हैं लोग वहाँ जाकर अपनी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान पा लिया करते हैं |इसमें वैज्ञानिक अनुसंधान सफल हैं |
स्वास्थ्य से ही संबंधित कुछ ऐसी समस्याएँ हैं जिनका वैज्ञानिकों के द्वारा न समाधान किया जा रहा है और न ही मना किया जा रहा है कि इनका समाधान निकालना हमारे बश की बात नहीं है |वैज्ञानिकों आवश्यकता पड़ने पर वैज्ञानिक लोग अपनी असफलता छिपाने के लिए ऊटपटाँगवैज्ञानिकों मनगढंत मनगढंत कहानियाँ सुना दिया करते हैं |इनका समाधान आधुनिक विज्ञान से होना संभव होता तो अब तक हो जाता |भूकंप,तूफ़ान,सूखा ,बाढ़ बज्रपात जैसी प्राकृतिकआपदाओं एवं महामारियों के विषय में एक ओर वैज्ञानिक लोग अनुसंधान किया ही करते हैं वहीं दूसरी ओर ऐसी प्राकृतिक आपदाएँ अचानक घटित होने लगती हैं | जिनके विषय में उन वैज्ञानिकों को कुछ पता ही नहीं होता है | ऐसे अनुसंधानों से उस समाज को क्या लाभ होता है जिसके खून पसीने की कमाई से दिए गए टैक्स का पैसा ऐसे अनुसंधानों के नाम पर खर्च किया जाता है | ऐसे अनुसंधान न हों तो क्या नुक्सान हो जाएगा | यद्यपि ये सरकार और वैज्ञानिकों का आपसी विषय है |
ऐसी आपदाएँ घटित होते ही उस समाज का नुक्सान तो तुरंत हो जाता है या फिर उसी समय नुक्सान होना प्रारंभ जाता है| जिससे जनधन की हानि जो होनी होती है वो हो ही जाती है |इसके तुरंत बाद आपदाप्रबंधन विभाग सारी जिम्मेदारी सँभाल ही लेता है | वैज्ञानिकों के द्वारा किए जाने वाले अनुसंधानों की उपयोगिता क्या है |
इसीलिए राजेश्वरी प्राच्यविद्या शोधसंस्थान का लक्ष्य भारतवर्ष के प्राचीनविज्ञान से संबंधित अनुसंधानों के द्वारा ऐसे लोगों को सुरक्षित बचाना है|जो सभी तरफ से निराश हताश होकर अपने जीवन को बोझ समझने लगे हैं | ऐसे लोगों को सुरक्षित बचाकर उनके निराश हताश जीवन के खोए हुए आनंद को वापस लाने के लिए प्रभावी प्रयत्न करना है |
1. मनुष्य अपने जीवन में अक्सर पराजित और परेशान होता रहता है और जब जब ऐसा होता है तब तब मनुष्यों का परेशान होना स्वाभाविक ही है | प्रत्येक मनुष्य सफल होने के लिए बार बार प्रयत्न करता है जो सफल हो जाता है उसका प्रयत्न तो दिखाई पड़ता है जो प्रयास करने पर भी सफल नहीं होता है उसके प्रयास पर लोग विश्वास नहीं करते जबकि वह कई बार प्रयास करने के बाद भी लगातार असफल होता जाता है | ऐसी परिस्थिति में वो गंभीर मानसिक पीड़ा से गुजर रहा होता है|निरंतर असफल होते रहने के बाद उसका दिमागी तनाव बढ़ता है इससे उसे नींद आनी कम होती है|उसके बाद भूख लगने में कमी आती है | पेट की गंदी गैस सीने में चढ़ती है | उससे घबराहट होती है|यही गंदी गैस जब सिर पर चढ़ती है तो सिर चकराने लगता है आँखों में अँधेरा दिखने लगता है | उल्टी लगने लगती है|बालों और त्वचा में रूखापन होने लगता है|शुगर बीपी जैसे रोग पनपने लगते हैं|कई बार हृदयरोग या हृदयघात जैसी गंभीर घटनाएँ घटित होती देखी जाती हैं|निरंतर असफल होते रहने वाले व्यक्ति का जब शरीर भी साथ नहीं देने लगता है तब वह निराश हो जाता है |ऐसे हैरान परेशान कुछ लोग कभी कभी असफलता से आहत होकर आत्महत्या या सपरिवार आत्महत्या जैसे दुर्भाग्यपूर्ण कठोर कदम उठाते देखे जाते हैं |बहुत लोग ऐसी दुर्भाग्य पूर्ण परिस्थिति को धैर्य पूर्वक सह तो जाते हैं किंतु निराश हताश मन उन्हें किसी लायक नहीं रहने देता है |
ऐसी परिस्थिति में जिस असफलता के कारण ऐसी परिस्थिति पैदा हुई उसके लिए वह व्यक्ति कितना दोषी है सफलता के लिए जिसने निरंतर प्रयत्न किए इसके बाद भी उसे सफलता नहीं मिली इसका कारण क्या है ? महामारी संबंधी अपने अनुसंधानों के द्वारा वैज्ञानिक लोग यदि महामारी के विषय में अनुमान पूर्वानुमान आदि लगाकर यदि समय रहते समाज एवं सरकार को उपलब्ध करवा सकते हैं तब तो उनकी और उनके द्वारा किए जाने वाले अनुसंधानों की सार्थकता सिद्ध होती है अन्यथा उनकी उपयोगिता पर संशय होना स्वाभाविक ही है |
राजेश्वरी प्राच्यविद्या शोध संस्थान (समयविज्ञान )
संस्थापक : डॉ. शेष नारायण वाजपेयी
एम.ए. - ज्योतिष ( ज्योतिषाचार्य)सं.सं.विश्वविद्यालय वाराणसी
पीएच.डी. - ज्योतिष : काशी हिंदू विश्व विद्यालय
एम.ए.संस्कृतव्याकरण (व्याकरणाचार्य )सं.सं.विश्वविद्यालय वाराणसी
एम.ए.हिंदी -कानपुर विश्व विद्यालय
पी.जी.डी.पत्रकारिता :उदय प्रताप कालेज वाराणसी
Web:https://samayvigyan.com/
Web :www.drsnvajpayee.com/
'ज्योतिष सेवा संवाद' के लिए संपर्क सूत्र
Email : This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.
Email : This email address is being protected from spambots. You need JavaScript enabled to view it.
Whatsapp web :9811226973
Hits: 585