मौसमपूर्वानुमान : मई - 2019

Category: Forcasting (Weather) Published: Tuesday, 30 April 2019 Written by Dr. Shesh Narayan Vajpayee


                                                           मौसमपूर्वानुमान : मई - 2019

     वर्षापूर्वानुमान -

       1मई  से 30 मई तक हिमाचल जम्मूकश्मीर उत्तराखंड  उत्तरप्रदेश पंजाब आदि में एवं असम  अरुणाचल आदि पूर्वी भाग में तथा उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में सामान्य वर्षा हो सकती है !विशेष रूप से ऐसे क्षेत्रों में क्रमिक वर्षा कम तथा वर्षा संबंधित उपद्रव अधिक होंगे !कुछ क्षेत्रों में बादल फटने, बिजली गिरने एवं ओले गिरने से जनधन की हानि होने की संभावना है !2 , 7,8,9,10,11, 12,13,14,15,16,17,24,25,26 तारीखों में सामान्य वर्षा  संभव है !

आँधीतूफ़ानपूर्वानुमान -

      वैसे तो मई के संपूर्ण महीने में ही वायुवेग से जनधन की हानि अधिक होगी !मई के पूरे महीने में ही हवाओं के वेग में उग्रता अधिक रहेगी !इसलिए इसमें आँधी तूफ़ान एवं चक्रवात जैसी  हिंसक घटनाएँ बार बार घटित होंगी !इसमें भी 9 मई से 25 मई तक वायु संबंधी प्राकृतिक आपदाओं की अधिकता रहेगी ! 3,4,5,6,7 और 17, 18, 19, 20 इन तारीखों में आँधी तूफान एवं चक्रवात जैसे  उपद्रव अधिक बिचलित कर देने वाले होंगे !इससमयमें काफी हिंसक एवं डरावने आँधी तूफान चक्रवात आदि घटित होंगे !                                          

वायुप्रदूषण -

        मई के महीने में वायु अधिकता एवं वर्षा की कमी रहेगी इसलिए वायु प्रदूषण भी अधिक प्रभावी रहेगा !5,6,7,8,9,तथा 19,20,21, 22 इन तारीखों में वायुप्रदूषण का असर विशेष अधिक बढ़ने की संभावना है !

अग्निप्रकोप का समय-

    मई के महीने में अग्नि संबंधी दुर्घटनाएँ 1 से 30 मई तक अर्थात संपूर्ण महीने में ही देखने को मिलेंगी इस महीने में गर्मी की मात्रा बहुत अधिक बढ़ेगी ,नादियों कुओं तालाबों आदि का पानी तेजी से सूखता चला जाएगा !इस समय में आग लगने की घटनाएँ  घटित होंगी !1 मई से 18 मई तक एवं  उसमें भी 1 मई से 10  मई तक अग्नि संबंधी बड़ी दुर्घटनाएँ बार बार घटित होंगी !इसमें भी 2  ,3 , 8,16, 24 तारीखों में थोड़ी भी असावधानी से लगी हुई आग अति शीघ्र अत्यंत विशाल रूप धारण कर लेगी !
  उत्पात का समय- 4,5,6,7,8,9,तथा 18,19,20,21, 22 इन तारीखों में काफी हिंसक वातावरण  बनेगा !इन तारीखों में भूकंप, आंदोलन, उन्माद , आतंकवादी घटनाएँ,विमानदुर्घटनाएँ, वाहनों का टकरा जाना,बसों का खाई में गिरना आदि संभव है !

Hits: 441