वैदिक मौसम पूर्वानुमान : जुलाई - 2019

Category: Forcasting (Weather) Published: Sunday, 30 June 2019 Written by Dr. Shesh Narayan Vajpayee

                     वैदिक मौसम पूर्वानुमान : जुलाई - 2019

 संपूर्ण विश्व का संक्षिप्त मौसम पूर्वानुमान -

      इस संपूर्ण महीने में वर्षा की संभावना अत्यंत अधिक है सामान्य तौर पर 1 जुलाई से 10 तक सामान्य वर्षा ,11 से 20 जुलाई के बीच उससे अधिक वर्षा एवं 21 से 31 जुलाई तक काफी अधिक वर्षा होगी जिससे जनधन की भारी हानि हो सकती है !इस वर्षा से भूटान ,चीन,म्यामार रूस आदि में भारी बारिश होने की संभावना है !जुलाई का महीना जैसे जैसे बीतता जाएगा वैसे वैसे वर्षा के वेग बढ़ता जाएगा !15 जुलाई के बाद वर्षा का स्वरूप अधिक डरावना होगा जो सरकारों के द्वारा बचाव के लिए किए गए अधिकतम प्रयासों को भी निरर्थक सिद्ध कर देगा !यह समय कृषि कार्यों के लिए भी बाधक होगा !इस समय उचित होगा कि सरकार राहत एवं बचाव कार्यों के लिए पहले से सतर्कता बरते और संबंधित विभागों को तैयारियों के लिए अभी से सतर्क कर दे !विश्व के अधिकाँश देश इस जुलाई के महीने में अधिक वर्षा से विशेष प्रभावित होंगे ! 
                                           भारत का मौसम पूर्वानुमान -

   वर्षापूर्वानुमान - 

     1जुलाई को वर्षा होगी ! 2 से 6 जुलाई तक काले काले भयंकर बादल उठेंगे,इसमें  2 और 4 जुलाई को सामान्य वर्षा होगी !3 को उत्तर प्रदेश,बिहार-उत्तराखंड,हिमाचलप्रदेश,जम्मू-कश्मीर,दिल्ली आदि में अधिक वर्षा हो सकती है! 5 ,6 जुलाई को उड़ीसा,छतीसगढ़ मणिपुर आदि में विशेष अधिक वर्षा की संभावना है !7 से 11 जुलाई तक सभी क्षेत्रों में बादल एवं सामान्य वर्षा की संभावना है 7,8

तारीख को कर्नाटक,केरल,तमिलनाडु,तेलंगाना,आंध्रप्रदेश आदि में अच्छी वर्षा होगी !12 से 14 जुलाई तक भूरे रंग के अधिक बादल उठेंगे सामान्य वर्षा कहीं कहीं होगी !15 को अच्छी वर्षा की संभावना है !16 से 19 सभी क्षेत्रों में अधिक बादल रहेंगे एवं 17 को राजस्थान में वर्षा होगी और 18, 19 को राजस्थान, पंजाब,हरियाणा,दिल्ली आदि में अधिक वर्षा होने की संभावना है !20, 21, 22 को पंजाब, हरियाणा,दिल्ली समेत उत्तराखंड,हिमाचलप्रदेश,जम्मू-कश्मीर  आदि में वर्षा होगी इसमें भी 20को अच्छी वर्षा होगी,21 को समान्यबादल और मध्यम वर्षा का अनुमान है!22 को उत्तम वर्षा का अनुमान है ,23 से 27 तक सभी जगह सामान्य वर्षा होगी !28 और 29कोअधिकाँश स्थानों पर अच्छी वर्षा होगी !29और30 को अरूणाचलप्रदेश,सिक्किम,त्रिपुरा,असम,मेघालय,मिजोरम,नागालैंड, मणिपुर,  पश्चिमबंगाल,झारखंड आदि में अधिक वर्षा हो सकती है !30 और 31 को काले काले भयंकर बादल उठेंगे और सभी स्थानों पर अच्छी वर्षा करेंगे !31 को उत्तर प्रदेश,बिहार,उत्तराखंड, हिमाचलप्रदेश,-कश्मीर,दिल्ली आदि में विशेष अधिक वर्षा हो सकती है!
    राजस्थान,गुजरात,गोवा,महाराष्ट्र ,मुंबई आदि में जुलाई के संपूर्ण मास में अधिक वर्षा की संभावना बनी रहेगी ! 4 से14 जुलाई तक उड़ीसा,छतीसगढ़ एवं इसके आस पास के प्रदेशों में अच्छी वर्षा होगी !इन क्षेत्रों के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी सामान्यवर्षा होगी !11 से 15 तक अरूणाचलप्रदेश,सिक्किम,त्रिपुरा,असम,मेघालय,मिजोरम,नागालैण्ड,मणिपुर,पश्चिमबंगाल,झारखंड,उत्तर प्रदेश, बिहार आदि क्षेत्रों वर्षा होने की संभावना है !16 से 25 जुलाई तक इन्हीं क्षेत्रों में विशेष अधिक वर्षा होने का अनुमान है!18 से 31 तक कर्नाटक, केरल,तमिलनाडु,तेलंगाना,आंध्रप्रदेश आदि में वर्षा कम होगी !21से 31 तक अरूणाचलप्रदेश, सिक्किम, त्रिपुरा, असम, मेघालय, मिजोरम,  नागालैण्ड,मणिपुर,पश्चिमबंगाल,झारखंड,उत्तरप्रदेश,  बिहार आदि क्षेत्रों बहुत अधिक वर्षा होने की संभावना है !20 से 31 जुलाई  तक  उत्तराखंड, हिमाचलप्रदेश,जम्मू-कश्मीर,पंजाब, हरियाणा, दिल्ली उत्तर प्रदेश,आदि में अच्छीवर्षा होने का अनुमान है !
 आँधीतूफान -
     जुलाई के महीने में हवाओं का वेग सामान्य से कुछ अधिक रहेगा !उसमें भी 18 जुलाई से 31 जुलाई तक कुछ क्षेत्रों में वर्षा में प्रबल बाधा उत्पन्न होगी वहाँ वर्षा नहीं होगी यदि हुई तो बज्रपात जैसे उपद्रव देखने को मिलेंगे !हवाओं का वेग विशेष अधिक होगा!2,3,11,12,13,14,15,25,26,27,28,29 इन तारीखों में आँधी तूफान चक्रवात जैसी हिंसक घटनाएँ घटित हो सकती हैं जो जनधन की हानि करने वाली होंगी !
 वायुप्रदूषण  -
   जुलाई महीने की 3,4, 11,12,13,14,15,16 27,28,29,30,31 तारीखों में वायु प्रदूषण बढ़ने की संभावना उन क्षेत्रों में हैं जिन क्षेत्रों में वर्षा एवं वायु वेग कम होगा !यद्यपि इस महीने में वायुप्रदूषण अधिक नहीं बढ़ेगा ! 
 उत्पात का समय -
    2,3,9,10,11,12,13,23,24,25,26,27 जुलाई के महीने में यह हिंसक वातावरण बनने का समय है !इन तारीखों में भूकंप, आंदोलन, उन्माद , संघर्ष, आतंकवादी घटनाएँ,विमानदुर्घटनाएँ, वाहनों का टकरा जाना,बसों का खाई में गिरजाना  आदि से संबंधित घटनाओं के घटित होने की संभावनाएँ अधिक रहती हैं !

Hits: 561