वैदिक मौसम पूर्वानुमान : अगस्त :2019

Category: Forcasting (Weather) Published: Sunday, 28 July 2019 Written by Dr. Shesh Narayan Vajpayee

      अगस्त के संपूर्ण महीने में देश कुछ शहरों को छोड़कर  देश के अधिकाँश प्रदेशों में अत्यंत अधिक वर्षा होगी !विशेष कर दक्षिण और पूर्वी प्रांतों में वर्षा एवं बाढ़ का स्वरूप इतना अधिक  डरावना होगा कि संभव है कुछ दशकों क्या कुछ शतकों में भी ऐसी भीषण वर्षात न हुई हो इतनी अधिक वर्षा होगी !
   1अगस्त को घनघोर काली घटाएँ घिरेंगी तेज हवाएँ चलेंगी तथा अरुणाचल आदि पूर्वी प्रदेशों में वर्षा होगी !2 , 3 अगस्त को काले काले भयंकर बादल उठेंगे तेज हवाएँ चलेंगी एवं भारतवर्ष के अधिकाँश प्रदेशों में वर्षा होगी उसमें भी त्रिपुरा,उड़ीसा,छतीसगढ़ ,पश्चिमबंगाल,झारखंड तेलंगाना,आंध्रप्रदेश आदि में विशेष अधिक वर्षा होने की संभावना है !4 , 5 अगस्त को  आंध्रप्रदेश , पांडुचेरी, तमिलनाडु केरल, कर्नाटक आदि में वर्षा की विशेष अधिक संभावना है ! 6,7 अगस्त को मध्यम वर्षा होगी !8,9,10 अगस्त को दिल्ली हिमाचल पंजाब हरियाणा उत्तरप्रदेश में विशेष अधिक बारिश होगी ! 11,12,13 अगस्त को  दिल्ली समेत गुजरात मध्यप्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान आदि अधिकाँश स्थानों में अधिक बादल एवं अच्छी वर्षा होगी !14 अगस्त को कुछ स्थानों पर मौसम साफ होगा धूप निकलेगी जबकि कई अन्य स्थानों पर वर्षा होगी !15,16 अगस्त को पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचलप्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली,उत्तरप्रदेश आदि में बहुत अधिक वर्षा होगी !17 ,18 अगस्त को दिल्ली एवं आसपास के क्षेत्रों में काले काले भयंकर बादल सारे आकाशमंडल को घेर लेंगे और अच्छी वर्षा करेंगे !19 अगस्त को हिमाचलप्रदेश, उत्तराखंड,

दिल्ली,उत्तरप्रदेश,बिहार,मध्यप्रदेश,गुजरात महाराष्ट्र राजस्थान आदि में अधिक वर्षा होगी !20,21 अगस्त को दिल्ली आदि कुछ क्षेत्रों में बादलों के साथ साथ धूप भी निकलेगी !
   22 से 31 अगस्त तक काले काले भयंकर बादल उठेंगे और देश के अधिकाँश प्रदेशों में अधिक वर्षा करेंगे !इसीबीच 26,27 अगस्त को  अरूणाचलप्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय, मिजोरम, नागालैण्ड, मणिपुर, पश्चिमबंगाल, झारखंड,उत्तर प्रदेश बिहार आदि  में विशेष अधिक वर्षा होगी !28,29 अगस्त को तेज हवाएँ और कहीं  आँधी चलने की संभावना है इसके साथ साथ त्रिपुरा, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ ,पश्चिम बंगाल, झारखंड तेलंगाना,आंध्रप्रदेश आदि में विशेष अधिक वर्षा होगी !30 को तेज हवा के साथ अधिक वर्षा होगी ! 31को देश अनेकों प्रदेशों में वर्षा का वेग अधिक होगा !
  विश्व मौसम पूर्वानुमान अगस्त :2019

      भारत समेत विश्व के अधिकाँश देशों में अगस्त के महीने के अधिकाँश दिनों में बहुत अधिक वर्षा होगी बादल फटने की घटनाएँ घटित होंगी , संभव है कि पिछले कुछ सौ वर्षों में ऐसी भयानक डरावनी वर्षात न हुई हो!छोटे छोटे नाले तक बड़ी नदियों की तरह रौद्ररूप धारण कर लेंगे तथा नदी तालाबों की विकरालता के आगे बचाव कार्यों में लगे सरकारी संसाधन निरर्थक सिद्ध होंगे !सरकारों के द्वारा बचाव के लिए किए जाने वाले अधिकतम प्रयासों के बाद भी वर्षा के इस  विशाल वेग को सँभाल पाने में विश्व के अधिकाँश देश बेबश एवं लाचार दिखेंगे जनधन की भारी हानि होगी !वर्षा एवं भयानक बाढ़ का स्वरूप  इतना विकराल होगा जो शायद  पिछले कुछ दशकों शतकों में भी ऐसा न देखा गया हो !
      वैसे तो यह वर्षा पृथ्वी के अधिकाँश भागों को प्रभावित करेगी उनमें भी भारत, चीन,मंगोलिया,जापान,म्यांमार,नेपाल ,बांगलादेश ,वियतनाम, फिलिपींस, थाईलैंड, इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर  ब्रूनेई , उत्तरी कोरिया,   कंबोडिया न्यूजीलैंड  पपुआ अर्जेंटीना वेनजुएला दक्षिणी मैक्सिको आदि में से अधिकाँश देश प्रदेश इस अगस्त के महीने में होने वाली अधिक वर्षा से प्रभावित होंगे ! इनमें से अधिकाँश देशों में भीषण वर्षा की संभावना है !

 आँधीतूफान -

     अगस्त के पूरे महीने में ही हवाओं का वेग सामान्य से कुछ अधिक रहेगा !उसमें भी 1 से 21 अगस्त तक राजस्थान का कुछ भाग ,दक्षिणी पाकिस्तान अफगानिस्तान,ईरान ईराक तुर्की ग्रीस रोमानियाँ इटली आस्ट्रिया जर्मनी स्पेन डेनमार्क आदि क्षेत्रों में वर्षा की संभावना अत्यंत कमजोर रहेगी !इसके अतिरिक्त ऐसे देशों में 7 -12 तारीख तक एवं 17 से 25 तारीख़ तक तेज हवाओं तथा आँधी तूफानों का असर अधिक होगा!इसमें भी 7,8,9,10,11,12  तथा 21,22,23,24,25इन तारीखों में आँधी तूफान चक्रवात जैसी हिंसक घटनाएँ घटित हो सकती हैं जो जनधन की हानि करने वाली होंगी !

 वायुप्रदूषण  -

   यद्यपि अगस्त के महीने में अधिक वर्षा के कारण वायुप्रदूषण बढ़ने की संभावना बहुत कम है!फिर भी जिन क्षेत्रों में वर्षा नहीं होगी उन क्षेत्रों में 8,9,10,11,12  तथा 21,22,23,24,25तारीखों में वायु प्रदूषण बढ़ने की संभावना है !

 उत्पात का समय -

   6,8,9,10,11,12,13 तथा 20,21,22,23,24,25 जुलाई के महीने में यह हिंसक वातावरण बनने का समय है !इन तारीखों में भूकंप,बज्रपात, आंदोलन, उन्माद , संघर्ष, आतंकवादी घटनाएँ,विमानदुर्घटनाएँ, वाहनों का टकरा जाना,बसों का खाई में गिरजाना  आदि से संबंधित घटनाओं के घटित होने की संभावनाएँ अधिक रहती हैं !

              

Hits: 509