मौसम
वैदिक मौसम पूर्वानुमान : जून - 2019
इस महीने वर्षा की संभावना अत्यंत कम एवं गर्मी अधिक होगी !जिसमें 1 जून से लगभग 16 जून तक तो गर्मी क्रमिक रूप से बढ़ती जाएगी तापमान अभी तक के वर्षों का अपना पिछला रिकार्ड तोड़ भी सकता है !इस महीने में वर्षा का जो समय आएगा भी उसमें भी वर्षा की मात्रा इतनी कम होगी कि वो तापमान को कम में सक्षम नहीं होगी ! 17 से 25 जून के बीच तापमान विशेष अधिक बढ़ जाएगा गर्मी के कारण जीव जगत अत्यंत व्याकुल हो जाएगा !
वर्षापूर्वानुमान -
1जून को देश के उत्तरी क्षेत्र में वर्षा संभव है ! 6 जून से 22 जून तक जम्मूकश्मीर हिमाचल उत्तराखंड आदि क्षेत्रों में वर्षा का वातावरण बन सकता है ! 19,20जून को जम्मू कश्मीर हिमाचल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा में वर्षा की संभावना है ! 22 को छत्तीसगढ़ के आस पास वर्षा होगी ! 23 से 25 जून तक अरुणाचल असम नागालैंड आदि पूर्वी प्रदेशों के साथ साथ उत्तरा खंड हिमाचल आदि में छिटपुट वर्षा हो सकती है ! 26,27 को आंध्रप्रदेश,तेलंगाना,तमिलनाडु,छत्तीस गढ़,बिहार, झारखंड, त्रिपुरा,उड़ीसा ,पश्चिम बंगाल आदि में वर्षा संभव है ! 29 और 30 तारीखों में देश के पूर्वोत्तर भाग में वर्षा होगी इस समय बिहार झारखंड उत्तर प्रदेश ,मध्यप्रदेशछत्तीस गढ़ आदि में भी सामान्य वर्षा होने की संभावना है !12, 13, 14 को देश के कुछ भागों में वर्षा का वातावरण
मौसमपूर्वानुमान : मई - 2019
मौसमपूर्वानुमान : मई - 2019
वर्षापूर्वानुमान -
1मई से 30 मई तक हिमाचल जम्मूकश्मीर उत्तराखंड उत्तरप्रदेश पंजाब आदि में एवं असम अरुणाचल आदि पूर्वी भाग में तथा उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में सामान्य वर्षा हो सकती है !विशेष रूप से ऐसे क्षेत्रों में क्रमिक वर्षा कम तथा वर्षा संबंधित उपद्रव अधिक होंगे !कुछ क्षेत्रों में बादल फटने, बिजली गिरने एवं ओले गिरने से जनधन की हानि होने की संभावना है !2 , 7,8,9,10,11, 12,13,14,15,16,17,24,25,26 तारीखों में सामान्य वर्षा संभव है !
आँधीतूफ़ानपूर्वानुमान -
वैसे तो मई के संपूर्ण महीने में ही वायुवेग से जनधन की हानि अधिक होगी !मई के पूरे महीने में ही हवाओं के वेग में उग्रता अधिक रहेगी !इसलिए इसमें आँधी तूफ़ान एवं चक्रवात जैसी हिंसक घटनाएँ बार बार घटित होंगी !इसमें भी 9 मई से 25 मई तक वायु संबंधी प्राकृतिक आपदाओं की अधिकता रहेगी ! 3,4,5,6,7 और 17, 18, 19, 20 इन तारीखों में आँधी तूफान एवं चक्रवात जैसे उपद्रव अधिक बिचलित कर देने वाले होंगे !इससमयमें काफी हिंसक एवं डरावने आँधी तूफान चक्रवात आदि घटित होंगे !
मौसमपूर्वानुमान : अप्रैल - 2019
वर्षापूर्वानुमान - 1अप्रैल से 6 अप्रैल तक देश के उत्तर पूर्वी भाग में सामान्य वर्षा हो सकती है 8 अप्रैल से 13 अप्रैल तक अधिक वर्षा हो सकती है 13 अप्रैल से 20 अप्रैल तक हिमाचल जम्मूकश्मीर उत्तराखंड उत्तरप्रदेश पंजाब आदि में वर्षा की विशेष संभावना है !10,11,12,14,15,16,17,18,19 को देश के अधिकाँश भागों में वर्षा होने की विशेष संभावना है ! 16 से 30 अप्रैल विश्व के कुछ देश वर्षा एवं बाढ़ से प्रभावित हो सकते हैं भारत के आस पास के देशों में से चीन म्यांमार बांग्लादेश आदि एवं भारत के अरुणाचल ,नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम, असम, मेघालय, बिहार ,झारखंड , पश्चिमबंगाल,त्रिपुरा आदि इस समय अधिक वर्षा एवं बाढ़ के शिकार हो सकते हैं !इसमें भी इसी क्षेत्र में 28,29,30 अप्रैल में वर्षा की विशेष अधिकता रहेगी !इसके अतिरिक्त 21 ,22 ,23 को अधिक बादल और सामान्य वर्षा हो सकती है !अप्रैल के महीने में हिमाचल जम्मू कश्मीर आदि उत्तरीय क्षेत्र के साथ साथ देश के अन्य भागों में भी छिट पुट वर्षा होगी ! 1,14,15 तारीखों में वर्षा की विशेष संभावना है !2,13,16 को मध्यम वर्षा की संभावना है !3,12,17,26 को सामान्य वर्षा हो सकती है !
मौसमपूर्वानुमान : मार्च- 2019
वर्षापूर्वानुमान -
मार्च के संपूर्ण महीने में वर्षा होते रहेगी ! इसमें भी 1 मार्च से 4 मार्च तक हिमाचल जम्मूकश्मीर उत्तराखंड उत्तरप्रदेश पंजाब आदि में अधिक वर्षा होगी ! 5 से 15 मार्च तक इसी पश्चिमोत्तर भारत में मध्यम वर्षा होगी !6,7 को उत्तरप्रदेश उत्तराखंड में भी विशेष वर्षा की संभावना है !16 से 20 मार्च तक इसी पश्चिमोत्तर भारत में सामान्य वर्षा होगी !21 से 31 मार्च तक इसी क्षेत्र में सामान्य से कुछ अधिक वर्षा होगी !मार्च के संपूर्ण महीने में देश के कुछ अन्य भागों में भी वर्षा होगी !पूर्वी भारत में भी सामान्य वर्षा की संभावना है !
मौसम पूर्वानुमान :फरवरी - 2019
वर्षा पूर्वानुमान -
फरवरी के महीने में वर्षा और बर्फवारी की संभावनाएँ अधिक हैं जिससे सर्दी का बढ़ना भी स्वाभाविक ही है ! फरवरी की 1 तारीख से लेकर 19 तारीख तक वर्षा की संभावनाएँ अच्छी हैं इसमें भी 1 तारीख़ से 10 तारीख़ तक अधिक वर्षा की संभावनाएँ हैं जबकि 20 फरवरी से 28 फरवरी तक समान्यवर्षा होगी !
4,5 फरवरी को जम्मू कश्मीर हिमाचल उत्तराखंड पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश आदि में अधिकवर्षा एवं 18,19,20 को अरुणाचल प्रदेश असम मेघालय मिजोरम नागालैंड त्रिपुरा बिहार झारखंड आदि में अच्छी वर्षा होगी!
3,6,7,8 तारीखों में कई अलग अलग स्थानों पर वर्षा की संभावनाएँ हैं !1फरवरी से 6 फरवरी तक सभी जगहों पर वर्षा होगी ! इसमें अरुणाचल सिक्किम बिहार उत्तर प्रदेश उत्तराखंड हिमाचल जम्मूकश्मीर आदि में वर्षा होने का अनुमान है ! 14,15,16,17 तारीखों में अरुणाचल असम आदि पूर्वी प्रदेशों में तथा गुजरात महाराष्ट्र राजस्थान मध्यप्रदेश आदि में बारिस होगी एवं 16,17 तारीखों में कई अन्य जगहों पर भी स्थान बदल बदलकर बारिश होगी ! 20 से 24 तक सामान्य वर्षा होगी !
वायुप्रवाह -
1 फरवरी से 28 फरवरी तक संपूर्ण समय में ही वायु की गति सामान्य से अधिक रहेगी !उसमें भी 1 फरवरी से 15फरवरी तक हवा का वेग अधिक होगा !1 फरवरी से 6 फरवरी तक कुछ क्षेत्रों में हवा की गति काफी अधिक होगी !25,26,27 को भूरे बादलों का जमघट एवं वायु का प्रवाह विशेष अधिक रहेगा !
आँधी तूफ़ान -
10 फरवरी से 14 फरवरी तक एवं 24 फरवरी से 27 फरवरी तक आँधी तूफ़ान चक्रवात ,बर्फीला तूफ़ान आदि की संभावना अधिक रहेगी !इसमें भी 24 से 28 तक चक्रवात आदि के साथ साथ भूकंप आदि प्राकृतिक आपदाएँ भी घटित हो सकती हैं !
वायु प्रदूषण-
12फरवरी से 16 फरवरी तक एवं 26 फरवरी से 28 फरवरी तक सुदूर आकाश से गिरे हुए वायु प्रदूषण का असर वातावरण में विशेष अधिक देखने को मिलेगा !फरवरी के महीने में वर्षा एवं वायु का वेग अधिक रहने के कारण प्रदूषण का प्रभाव विशेष अधिक भले ही न दिखाई दे फिर भी इस समय में बढ़ेगा !
तनाव का समय-
22 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक तनावग्रस्त लोगों का तनाव दिनों दिन बढ़ता चला जाएगा !जिन्हें पहले से कोई तनाव नहीं है उन्हें भी इस समय तनाव उलझन बेचैनी विवाद आदि का सामना करना पड़ेगा किंतु उसका प्रभाव उन पर विशेह अधिक नहीं पड़ेगा !
रोगकारक समय -
4,6,11,13,18,20,25,27तारीखों में पहले से चले आ रहे रोगों के बढ़ने का समय है !